
संभल. यूपी (UP) के संभल जिले में स्थित शाही जामा मस्जिद (Shahi Jama Masjid) के वीडियो-फोटोग्राफी (Video-photography) सर्वे पर माहौल गरमा गया है. दरअसल, हिंदू पक्ष का दावा है कि ये मस्जिद नहीं श्रीहरिहर मंदिर (Shri Harihar Temple) है. इसको लेकर कोर्ट (Court) में याचिका लगाई थी, जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मस्जिद के सर्वे का आदेश दे दिया. बीती रात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई गई. इस दौरान मस्जिद के बाहर भीड़ नारे लगाती नजर आई. वहीं, अब इस मसले पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Barq) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, जिस वक्त मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था खुद सपा सांसद भी वहां पहुंच गए थे. उन्होंने मस्जिद के बाहर खड़े होकर मीडिया से बात की. बकौल जियाउर्रहमान बर्क- सुप्रीम कोर्ट के ‘प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट’ 1991 के आदेश के बावजूद कुछ लोग देश और प्रदेश का माहौल बिगड़ना चाहते हैं. सरकारों को समझना चाहिए कि यह देश मनमर्जी से नहीं बल्कि संविधान और कानून से चलेगा. ध्यान रखें ये मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद ही रहेगी. हम नहीं चाहते कि देश का माहौल खराब हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved