
इस्तांबुल। इजरायल (Israeli) और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के बीच युद्ध विराम (Ceasefire) के बाद लेबनान (Lebanon) में मौतों (Deaths) का सिलसिला तो थम गया, लेकिन अभी गाजा (Gaza) में यह लगातार जारी है। इजरायल के हवाई हमलों में रोजाना दर्जनों लोग मारे जा रहे हैं। मगर अब उम्मीद है कि जल्द गाजा में भी मौतों का यह तांडव थम जाएगा। हमास के एक नेता ने बृहस्पतिवार को इजरायल के साथ युद्ध विराम वार्ता बहाल होने का दावा किया है। हमास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों ने गाजा में युद्ध विराम के लिए हमास और इजराइल के साथ बातचीत फिर से शुरू कर दी है और 14 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौता हो जाने की उम्मीद है।
कतर ने इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को लेकर बातचीत आगे नहीं बढ़ पाने से निराश होकर मिस्र और अमेरिका के मध्यस्थों के साथ वार्ता को पिछले महीने निलंबित कर दिया था। हमास के नेता बासेम नैम ने तुर्किये में बताया कि युद्ध को समाप्त करने, गाजा से बंधकों को रिहा करने और इजरायल में फिलस्तीनी कैदियों को मुक्त करने के प्रयासों को हाल के दिनों में ‘‘पुनः सक्रिय’’ किया गया है। वार्ता की जानकारी रखने वाले एक अन्य अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कतर के मध्यस्थों के फिर से बातचीत शुरू करने की पुष्टि की। वार्ता बाधित होने के बाद से वैश्विक और क्षेत्रीय परिदृश्य में उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved