नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के पूर्व सचिव जय शाह (Jai Shah) हाल ही में आईसीसी (ICC) के नए चेयरमैन (Chairman) बने हैं। जिसके कारण उन्हें अपने सभी क्रिकेट संबंधित पोस्ट को छोड़ना पड़ा है। जय शाह बीसीसीआई (BCCI) के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) के प्रेसिडेंट भी थे। जय शाह के आईसीसी में जाते ही, एसीसी ने अपने नए प्रेसिडेंट (New President) के नाम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा (Shammi Silva) को एसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुना है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस बात का ऐलान किया है कि शम्मी ने इस पद को संभाल लिया है।
एसीसी के नए अध्यक्ष शम्मी सिल्वा पर कई बड़ी जिम्मेदारियां होंगी। शम्मी ने कई सालों तक एसीसी के साथ काम किया है। वह एसीसी वित्त एवं विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में पहले काम कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें एसीसी के कार्यों के बारे में काफी हद तक जानकारी होगी। जय शाह के कार्यकाल के दौरान कई बड़े फैसले लिए गए थे। ऐसे में शम्मी सिल्वा पर उन फैसलों पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी।
शम्मी सिल्वा ने एसीसी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है, और मैं खेल को आगे बढ़ाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और इस खूबसूरत खेल के माध्यम से हमें एकजुट करने वाले बंधनों को मजबूत करने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। सिल्वा ने जय शाह की तारीफ भी की है। उन्होंने जय शाह को उनके कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व और महत्वपूर्ण योगदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। श्री सिल्वा एशियाई क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण समय पर अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं। उनसे जमीनी स्तर पर विकास को प्राथमिकता देने और उभरते हुए क्रिकेट देशों को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने में मदद करने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved