img-fluid

Israel: इस्राइली अटॉर्नी जनरल ने पीएम नेतन्याहू की पत्नी के खिलाफ जांच के दिए आदेश

December 27, 2024

यरुशलम. इस्राइल (Israel) के अटॉर्नी जनरल (Attorney General) ने पुलिस को प्रधानमंत्री (PM) बेंजामिन नेतन्याहू (benjamin netanyahu) की पत्नी (wife) सारा नेतन्याहू (Sara Netanyahu) के खिलाफ जांच शुरू करने का आदेश दिया है। पीएम नेतन्याहू की पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने राजनीतिक विरोधियों और नेतन्याहू के भ्रष्टाचार के मुकदमे में एक गवाह को परेशान किया।

इस्राइली न्याय मंत्रालय ने जारी किया संदेश
मामले में इस्राइली न्याय मंत्रालय ने गुरुवार देर रात एक संक्षिप्त संदेश में कहा कि यह जांच हाल ही में प्रकाशित उवदा रिपोर्ट के निष्कर्षों पर आधारित होगी। इस कार्यक्रम में व्हाट्सएप संदेशों का एक बड़ा संग्रह दिखाया गया, जिसमें सारा नेतन्याहू एक पूर्व सहयोगी को विरोध प्रदर्शनों को आयोजित करने और मुकदमे में एक गवाह हदास क्लेन को धमकाते हुए दिखाई दे रहीं हैं। बता दें कि मामले में मंत्रालय ने सारा नेतन्याहू का नाम सीधे नहीं लिया और आगे कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

पत्नी की पक्ष में उतरे नेतन्याहू
पत्नी सारा नेतन्याहू पर लगे आरोपो का बचान करने के लिए गुरुवार को पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने वीडियो जारी किया। इस वीडियो में पीएम नेतन्याहू ने अपनी पत्नी द्वारा किए गए कई अच्छे और परोपकारी कार्यों को बताया और उवदा रिपोर्ट को झूठ बताया। उन्होंने कहा कि वामपंथी और मीडिया में मेरे विरोधियों को अब एक नया-पुराना लक्ष्य मिल गया है, वे मेरी पत्नी पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं। उन्होंने इसे झूठा प्रचार और अंधकार से निकला हुआ झूठ बताया।

Share:

  • मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैदान पर रोहित और विराट के पास पहुंचा शख्‍स

    Fri Dec 27 , 2024
    नई दिल्‍ली । इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच(boxing day test match) के दूसरे दिन के खेल के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(Melbourne Cricket Ground) यानी एमसीजी की सुरक्षा में चूक देखने को मिली। एक शख्स स्टैंड से निकलकर सीधे ग्राउंड में पहुंचा और उसने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved