img-fluid

धर्म ध्वजा के नीचे रखे शस्त्र, नागा साधुओं की वीरता की हैं निशानियां

January 18, 2025

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. करोड़ों लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए पवित्र संगम नगरी पहुंच रहे हैं. लाखों साधु-संत महाकुंभ में भक्ति में लीन हैं. यहां सभी अखाड़े मौजूद हैं. नागा साधु महाकुंभ की शोभा बढ़ाए हुए हैं. ये नागा साधु तप-तपस्या के साथ अपने धर्म की रक्षा के लिए हथियार उठाने के लिए भी जाने जाते हैं. इनके अखाड़ों में शास्त्र के साथ शस्त्र दिख जाएंगे.

सनातन धर्म पर जब जब संकट आया तब तब नागा साधुओं ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाए हैं. बहुत कम लोग जानते है, कई राजाओं ने भी नागाओं की मदद ली थी और बहुत सारे नागाओ ने उनकी लड़ाई मे उनका साथ दिया था. उनकी बहादुरी से खुश होकर राजाओं ने नागा साधुओं को भेट मे शस्त्र दिए थे, जिसकी पूजा आज भी आखाड़ो मे होती है. आखाड़ो के लिए ये शस्त्र देवता से कम नहीं है और वह सुबह शाम इसकी पूजा करते है.


महाकुंभ में नागा साधुओं के अखाड़ो मे प्रवेश करते ही धर्म ध्वजा के नीचे चारो कोने मे स्थापित नागाओं के शस्त्र दिख जाएंगे. ये वही शस्त्र हैं, जिन्हें वह धर्म की रक्षा के लिए उठाते आए हैं. अखाड़ों में चारो कोनो मे रखे इन शस्त्र के पास जाने की इजाजत सिर्फ आखाड़ो के गिने चुने लोगो के पास ही है. इसका कारण यह है की आखाडा इस शस्त्र को देवता मानकर इनकी पूजा करता है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज बताते हैं कि अखाड़ो ने शास्त्र और शस्त्र से सनातन धर्म की रक्षा की जब जहां जिसकी जरुरत पड़ी उसे इस्तेमाल किया.

आखाड़ो मे रखे इन शस्त्र का इतिहास भी बहुत पुराना है. वैसे तो हिन्दू धर्म के प्रचार की जिम्मेदारी इन साधु संतो पर है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि जब सनातन धर्म संकट मे था, तब उसे बचाने के लिए देश के कई राजाओ ने भी अपना योगदान दिया था. लेकिन जहां उन्हें लगा की वह अब सक्षम नहीं तब उन्होंने नागाओं की मदद ली, जिसमे बहुत सारे नागाओ ने अपने प्राण की आहुति देकर सनातन धर्म की रक्षा की.

Share:

  • 26 जनवरी पर भैरवगढ़ जेल से 16 कैदी रिहा होंगे शासन से आदेश आए

    Sat Jan 18 , 2025
    उज्जैन। हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर अच्छा आचरण करने वाले कैदियों को रिहा किया जाएगा और इसके आदेश शासन से प्राप्त हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस पर जेल में झंडावंदन होगा। जिला जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि मध्य प्रदेश में अलग-अलग जिलों से जेल विभाग हर साल गणतंत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved