
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल हर वर्ग को साधने की कोशिश में लगे हुए हैं. इसी को देखते हुए उन्होंने आज मिडिल क्लास परिवारों को लेकर बात की है. जिसमें उन्होंने मिडिल क्लास परिवार की जरूरतों के बारे में बातचीत की है. इसके साथ ही केंद्र सरकार से 7 मांगें भी की हैं. केजरीवाल ने कहा कि देश का मिडिल क्लास एक घर, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य चाहता है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मिडिल क्लास पर टैक्स का बोझ सबसे ज्यादा है. उन्होंने ये भी कहा कि मिडिल क्लास केवल एटीएम बनकर रह गया है. मिडिल क्लास को हमारे देश में सबसे ज्यादा परेशान किया जाता है. मिडिल क्लास वालों की 50 प्रतिशत से ज्यादा आमदनी टैक्स देने में चली जाती है.
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक मिडिल क्लास की आवाज उठाएगी. आने वाले बजट में आम आदमी पार्टी के सांसद मिडिल क्लास के मुद्दों को ही संसद में उठाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने मिडिल क्लास को टैक्स टेररिज्म का शिकार बताया है. उन्होंने कहा कि एक सरकार के बाद दूसरी सरकार आईं, सबने मिडिल क्लास को डराकर दबाकर रखा हुआ है, लेकिन कोई सरकार मिडिल क्लास के लिए ये कुछ करती नहीं है.
ये रही केजरीवाल की मांगे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved