
इंदौर। राऊ क्षेत्र स्थित रंगवासा में एक ऐसा मंदिर है, जहां सिर्फ एक सिगरेट चढ़ाने मात्र से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस मंदिर का नाम बाबा भूतनाथ मंदिर है, यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और बाबा भूतनाथ से अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्जी लगाते हैं। गौरतलब है कि बाबा भूतनाथ गोद भराई के साथ ही विभिन्न बीमारियों का भी उपचार करते हैं। यहां भक्त करीब 7 हाजरी लगाते हैं, जिससे वे अपनी समस्या और बीमारी से निजात पाते हैं।
प्रसाद के रूप में चढ़ाई जाती है सिगरेट
आपको बता दें कि बाबा भूतनाथ को प्रसाद के रूप में सिगरेट चढ़ाई जाती है, जिससे बाबा भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। देशभर से भक्त अपनी मुराद लेकर बाबा भूतनाथ के समक्ष पहुंचते हैं।
इस मंदिर में न ही कोई पुजारी और न ही पंडित
खास बात तो यह है कि इस मंदिर में न ही कोई पुजारी और न ही कोई पंडित है। इस मंदिर में कुछ सेवादार अपनी सेवाएं देते हैं और भक्तों को मंदिर की विशेषताओं से अवगत करते हैं।
महिलाओं की होती है गोद भराई
बाबा भूतनाथ मंदिर में महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी होती है। महिलाओं को पानी दिया जाता है, जिसका उन्हें 21 दिनों तक सेवन करना होता है। वहीं पानी का सेवन करने वालीं महिलाओं को कई नियम और परहेज़ भी रखने पड़ते है। वहीं निसंतान दंपत्ति संतान के लिए मन्नत के धागे भी बांधते है। मंदिर की चारों ओर लगी जालियों पर इन धागों को बांधा जाता है। बताया जाता है कि यहां कई निसंतान दंपत्तियों की गोद भरी है।
मंदिर से जुड़ी खास बातें
– बाबा भूतनाथ मंदिर में बाबा को सिगरेट और शराब का भोग लगाया जाता है। यहां देशभर से श्रद्धालु बाबा भूतनाथ की शरण में पहुंचते हैं।
– बाबा ने कई लोगों को लकवा, कैंसर, और गोद भराई जैसी समस्याओं से निजात दिलाई है। यहां 7 हाजरी में भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है।
– यह चमत्कारी मंदिर करीब 200 साल पुराना है। मंदिर के पट सुबह 9 बजे खुलते है और शाम 6 बजे बंद होते है। इस बीच एक बार बाबा के श्रृंगार के समय एक घंटे के लिए पट बंद होते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved