मुंबई। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के जरिए वह एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन में बिजी शाहिद (Busy Shahid) ने हाल ही में एक स्टेटमेंट दिया कि कुछ एक्टर्स खुद मे रहते हैं। शाहिद ने भले किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन ऐसा कहा जाने लगा कि शाहिद ने शायद सलमान का नाम लिया है। अब शाहिद ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
क्या बोले शाहिद
एक इंटरव्यू में शाहिद ने कहा, ‘हां लेकिन मुझे 1-2 लोगों ने मैसेज किया ऐसा सोच कर। मैं तो सच में ऐसे ही बात कर रहा था, सोचा भी नहीं था। लेकिन अगर मुझे किसी को सच में निशाना साधना था वो कभी वो नहीं होगा जो इतना सीनियर हो, इतना स्थापित हो और जिनकी मैं इतनी रिस्पेक्ट करता हूं। बस यही क्लीयर करना है।’
शाहिद की फिल्म देवा की बात करें तो इसमें वह पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं और इस फिल्म को रौशन एंड्रीय्ज डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े, पवेल गुलाटी और कुबरा सैत लीड रोल में हैं। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होगी।
इसके अलावा शाहिद, विशाल भार्द्वाज की फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। हालांकि इसके नाम की अभी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved