img-fluid

बच्चा नहीं होने पर होता था विवाद, पत्नी पर पेट्रोल डालकर पति ने लगा दी आग

February 20, 2025

कोरबा: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने बच्चा नहीं होने पर अपनी ही पत्नी को जिंदा जलने की कोशिश की. आरोपी पति ने दूसरी पत्नी भावना को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया, शादी के 6 साल बाद भी बच्चा नहीं होने पर वह आए दिन विवाद करता था. गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के बहाने गोपाल पत्नी भावना को घर से बाहर ले गया और उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया. घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह की है.

घटना में भावना 75 प्रतिशत झुलस गई है, उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ता कराया गया है. आरोपी गोपाल की पहली पत्नी की 6 साल पहले किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी. आरोपी की पहली पत्नी भी निसंतान थी, पहली पत्नी के मौत के बाद गोपाल ने बांगो की रहने वाली भावना से शादी की थी. बच्चा नहीं होने के कारण गोपाल पत्नी से अक्सर मारपीट किया करता था. इसलिए वह उसे कई बार मायके भी छोड़ आया था.


कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह के रहने वाला किराना व्यापारी गोपाल अग्रवाल ने पत्नी भावना अग्रवाल को चक चकवा पहाड़ पर जाकर मार्निंग वॉक पर की बात कही. इसके बाद उसने पत्नी को कार में बैठाया और चक चकवा पहाड़ की ओर निकल पड़े. लेकिन आरोपी उसे चक चकवा की बजाय देलवाडीह की दिशा में ले आया. वहां उसने अपनी कार में रखे पेट्रोल को भावना के ऊपर डाल दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद उसे मुक्तिधाम के पास फेंककर वहां से फरार हो गया.

जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने दुर्गा पंडाल के पास भावना को बुरी तरह जली हुई हालत में तड़पते देखा तो तुरंग पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भावना को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, भावना 75 प्रतिशत तक जल चुकी है, फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक है. इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, मामले में हर दिशा में जांच की जा रही है.

Share:

  • MP के मदरसा शिक्षकों को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दिए फंड रिलीज करने के आदेश

    Thu Feb 20 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने राज्य शासन को निर्देश दिए हैं कि वह प्रदेश के मदरसों के लिए फंड (Funds for Madrasas) उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे। इस संबंध में न्यायमूर्ति विशाल धगट की एकलपीठ ने राज्य सरकार को 90 दिनों का समय दिया है। भोपाल स्थित कौमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved