
सासाराम. बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) से डरा देने वाला मामला सामने आया है . यहां एक परीक्षा केंद्र (Examination Centre) में आंसर शीट (Answer Sheet) देखकर नकल नहीं करने देने पर छात्रों (student) के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग (fired) हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक 16 साल के छात्र की मौत हो गई. विवाद में शामिल सभी छात्र 10वीं की परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने हथियार के साथ एक नाबालिक लड़के को पकड़ा है.
मृतक अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का बेटा था. विवाद में शामिल सभी लड़के हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं. इन सभी का एग्जाम सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है. जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान जब एग्जाम हॉल के अंदर आंसर शीट से नकल नहीं करने दी गई, तो कुछ लड़कों ने बवाल कर दिया. इस विवाद में मारपीट के दौरान ही फायरिंग हुई तो दो छात्रों को गोली लग गई. इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र संजीत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved