img-fluid

स्नेहलतागंज की बैकलाइन बनी फर्शी गोदाम

February 28, 2025

  • सुबह से देर रात तक चलती रही कब्जा हटाने की कार्रवाई, 150 पेटी टाइल्स जब्त

इंदौर। शहरभर की बैकलाइनों को स्वच्छता अभियान के तहत निगम संवारने का काम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर स्नेहलतागंज की कई बैकलाइनों में फर्शी व्यापारियों ने गोदाम बना लिया है और बैकलाइनों में टाइल्स से लेकर फर्शियों का अंबार लगा दिया था, जिससे पूरी बैकलाइनें बंद पड़ी थीं। शिकायतों के बाद निगम कमिश्नर ने टीेमें भेजीं तो सुबह से लेकर देर रात तक कब्जे और फर्शियां हटाने का काम चलता रहा।

दर्जनों कालोनियों की बैकलाइनों को पिछले दिनों बेहतर ढंग से न केवल संवारा गया, बल्कि वहां आकर्षक पेंटिंग से लेकर रहवासी संघों की मदद से उन्हें सजाया भी गया था। इनमें रामबाग, माणिकबाग, वैशाली नगर से लेकर गोपालबाग और अन्य क्षेत्र शामिल हैं, जहां बैकलाइनें संवारी गई थीं। अब नगर निगम कई नए स्थानों पर बैकलाइनों को संवारने के काम भी कर रहा है। कल कई रहवासियों ने नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा को शिकायत की कि स्नेहलतागंज में पुराने रोजगार कार्यालय के समीप की कई बैकलाइनों में फर्शी गोदाम के संचालकोंं ने कब्जा कर लिया है और वहां टाइल्स की पेटियों के साथ-साथ बड़े पैमाने पर फर्शियां रख दी हैं।


पूरी गलियों में फर्शियों और टाइल्स पेटियों का अंबार लगा हुआ है। इस पर निगम रिमूवल विभाग की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे तो गलियों में कब्जे नजर आए। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां रखी टाइल्स की पेटियां जब्त करना शुरू कर दी गईं और फर्शियां भी हटाई गईं। अधिकारियों के मुताबिक कल सुबह से कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया था, लेकिन बड़े पैमाने पर कई गलियों में फर्शियां, टाइल्स की पेटियां रखी होने के कारण देर रात तक यह काम चलता रहा। निगम की टीम ने बैकलाइनों में रखी टाइल्स की 150 पेटियां जब्त की और आसपास के रहवासियों से पड़ताल की जा रही है कि वहां किसके द्वारा सामान रखा गया था।

Share:

  • 14 hospitals do not have ICU, 12 do not have ambulances, Mohalla clinics do not even have toilets... CAG report makes big revelations on Delhi's 'health'

    Fri Feb 28 , 2025
    New Delhi: The Comptroller and Auditor General’s report on Delhi’s health services has made many shocking revelations. According to sources, the CAG report has exposed serious mismanagement, financial negligence and lack of accountability in Delhi’s public health care system during the last 6 years. The CAG report states that 14 hospitals in Delhi do not […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved