img-fluid

सोने की तस्करी में पकड़ी गई अभिनेत्री, पिता है पुलिस के DG, करोड़ों का गोल्ड बरामद

March 04, 2025

बेंगलूरु: कन्नड़ फिल्मों (kannada films) में अभिनय कर चुकी चर्चित अभिनेत्री रान्या राव (Actress Ranya Rao) सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई है. वह दुबई से सोने की खेफ लेकर बेंगलूरु एयरपोर्ट पर उतरी थी. इस दौरान डीआरआई के अधिकारियों (DRI officials) ने उसे हिरासत में ले लिया और तलाशी के दौरान उसके पास से 14.8 किलो सोना बरामद किया है. रान्या कर्नाटक के डीजी रामचंद्र राव (Karnataka DG Ramachandra Rao) की बेटी है और अपने पिता के रसूख का फायदा उठाकर तस्करी को अंजाम दे रही थी.

फिलहाल रान्या को डीआरआई की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक रान्या पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है. रान्या की मां ने रामचंद्र राव से दूसरा विवाह किया है. रामचंद्र राव ने भी रान्या की मां से दूसरा विवाह किया था. डीआरआई सूत्रों के मुताबिक रान्या पूर्व में कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी है और उसकी एक बहुचर्चित फिल्म माणिक्य भी आई थी. हालांकि बाद में वह तस्करी के धंधे में शामिल हो गई.


बताया जा रहा है कि वह काफी समय से दुबई से भारत में सोने की तस्करी कर रही थी. इसी बीच डीआरआई के अधिकारियों को रान्या के बारे में संबंधित इनपुट मिल गया. इसके बाद डीआरआई के अधिकारी फ्लाइट आने के दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गए और दुबई से आए हरेक यात्री की जांच कराई. इस दौरान जैसे ही जांच टीम रान्या की तलाशी लेने पहुंची तो उसने पहले अपने पिता के रसूख का इस्तेमाल किया.

बावजूद इसके डीआरआई के अधिकारी उसे इंवेस्टिगेशन रूम में ले गए और उसके कपड़ों की जांच की. इसमें पता चला कि रान्या ने अपने कपड़े के अंदरुनी हिस्से में 14.8 किलो सोने की लेयर बना रखी है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक अभिनेत्री रान्या राव के पास से बरामद सोने की खुले बाजार में कीमत 12 करोड़ रुपये से भी अधिक है. अब डीआरआई इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

Share:

  • पिता ने की सामूहिक खुदकुशी, बेटे को शरीर से बांधकर पत्नी संग लगाई फांसी, लटकी मिली 3 लाशें

    Tue Mar 4 , 2025
    हाल्टू: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हाल्टू जिले में एक शर्मनाक घटना हुई है. यहां अपने बेटे की बीमारी से परेशान एक पिता ने सामूहिक खुदकुशी (Mass Suicide) कर ली है. बेटे की बीमारी का इलाज कराने में कर्ज से डूब चुके इस पिता ने दीवार पर सुसाइड नोट (Suicide Note) लिखा है. इसमें उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved