img-fluid

तीन मेट्रो स्टेशन बंद, चंद्रशेखर के आंदोलन को लेकर लखनऊ में अलर्ट

March 10, 2025

लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद के ऊपर मथुरा में पथराव हुआ. इसी के खिलाफ आज आजाद समाज पार्टी की ओर से लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन का ऐलान किया गया. कानून व्यवस्था को लेकर आजाद समाज पार्टी ने अपना बड़ा प्रदर्शन शुरू भी कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता राजभवन घेराव के लिए निकले हैं. प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने हजरतगंज के चारों तरफ कड़ी बैरिकेडिंग कर दी है. ऐसे में राजभवन आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.

केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज और बापू भवन सचिवालय तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. पूरे लखनऊ को अलर्ट पर रखा गया है. परिवहन निगम की बसों को अवध बस स्टॉप से वापस किया जा रहा है. गंज के आसपास करीब 3 किलोमीटर एरिया को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखा गया है. आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन सांसद चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में ही हो रहा है. पुलिस ने कई ASPA नेताओं को हाउस अरेस्ट किया है.


इसके साथ ही हजरतगंज पुलिस ने भी धरपकड़ तेज कर दी है. जिन नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है. इनमें जिला संगठन मंत्री सूफियान खान, नगर महासचिव मोहम्मद दाऊद का नाम शामिल है. वहीं बरेली में रविवार को देर रात भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को बरेली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था और लखनऊ जाने के लिए निकले थे.

परिवर्तन चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है और भारी पुलिस फोर्स तैनात है. चंद्रशेखर आजाद ने परिवर्तन चौक से पैदल मार्च कर राजभवन तक जाने का आह्वान किया था, लेकिन पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया. किसी भी स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी की गई है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चौतरफा बैरिकेडिंग की गई है. प्रदेश में चंद्रशेखर आजाद के साथ पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद हैं. प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक और जिलाध्यक्ष अजय भारती समेत कई जिलों से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं.

Share:

  • 8 पन्नों का सुसाइड नोट, लगा ली फांसी; पत्नी से था परेशान

    Mon Mar 10 , 2025
    भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अतुल सुभाष जैसा एक मामला सामने आया है, जहां एक किराना दुकानदार ने अतुल सुभाष की तरह अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. कमाई कम होने की वजह से उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती थी. उसने कई दिनों तक अपनी डायरी में सुसाइड नोट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved