मुंबई। होली (Foli) के खास दिन पर बॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही हैं। बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी (Filmmaker Ayan Mukerji) के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) अब इस दुनिया में नहीं रहे। देब मुखर्जी का निधन होली के दिन यानी 14 मार्च को हुआ। उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली। देव मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड में शो की लहर है।
अस्पताल में चल रहा था इलाज
रिपोर्ट्स के अनुसार, देब मुखर्जी पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज यानी शुक्रवार की सुबह देब मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। देब मुखर्जी से निधन से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमे में हैं। खबरों की मानें तो देब का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।
देब का फिल्मी करियर
आपको बता दें कि देब मुखर्जी ने कई फिल्मों में काम किया है। वो 60 और 70 के दशक के फेमस एक्टर थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तुलसी तेरे आंगन की, आंसू बने अंगारे, हैवान जैसी फिल्मों में काम किया था और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved