img-fluid

होली के दिन काजोल के चाचा देब मुखर्जी का इलाज के दौरान निधन

March 15, 2025

मुंबई। होली (Foli) के खास दिन पर बॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही हैं। बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अयान मुखर्जी (Filmmaker Ayan Mukerji) के पिता और दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी (Deb Mukherjee) अब इस दुनिया में नहीं रहे। देब मुखर्जी का निधन होली के दिन यानी 14 मार्च को हुआ। उन्होंने 83 साल की उम्र में अंतिम सांसें ली। देव मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड में शो की लहर है।

अस्पताल में चल रहा था इलाज
रिपोर्ट्स के अनुसार, देब मुखर्जी पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज यानी शुक्रवार की सुबह देब मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। देब मुखर्जी से निधन से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। उनके निधन की खबर से हर कोई सदमे में हैं। खबरों की मानें तो देब का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई के जुहू स्थित विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।




काजोल के बेहद करीबी थे देब मुखर्जी

क्या आप जानते हैं कि देब मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी के चाचा थे। दरअसल, देब मुखर्जी एक्टर जॉय मुखर्जी और फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी के छोटे भाई थे, जिनकी शादी काजोल की मां और एक्ट्रेस तनुजा से हुई थी। देब को हर साल दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल के बेहद करीब देखा जाता था। देब के बेटे अयान मुखर्जी इंडस्ट्री के फेमस निर्देशक हैं, उन्होंने ब्रह्मास्त्र, वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी जैसी शानदार फिल्मों बनाई हैं।

देब का फिल्मी करियर
आपको बता दें कि देब मुखर्जी ने कई फिल्मों में काम किया है। वो 60 और 70 के दशक के फेमस एक्टर थे। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तुलसी तेरे आंगन की, आंसू बने अंगारे, हैवान जैसी फिल्मों में काम किया था और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता।

Share:

  • 2001 नरसंहार का मास्टरमाइंड कौन... सच जानती है जनता- प्रचंड के बयान से नेपाल की सियासत में उबाल

    Sat Mar 15 , 2025
    काठमांडू। नेपाल (Nepal) के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) और सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष (CPN-Maoist Center chairman ) पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) ने कहा कि नेपाली जनता जानती है कि 2001 में हुए शाही महल नरसंहार के पीछे कौन मास्टरमाइंड है, जिसमें तत्कालीन राजा बीरेंद्र शाह (King Birendra Shah) के पूरे परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved