
मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर जिले (Mirzapur district) में शनिवार को भीषण सड़क हादसे (Road Accidents) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. हादसा अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित हनुमान घाटी के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र से गिट्टी लदी हाईवा ट्रक वाराणसी की ओर जा रही एक एंबुलेंस को पीछे से टक्कर मारते हुए उस पर पलट गई. एंबुलेंस में गर्भवती महिला हीरावती को डिलीवरी के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था. टक्कर और पलटने की घटना के चलते एंबुलेंस में सवार हीरावती, सूरज बली खरवार, मालती देवी, रामू और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई.
वहीं, कौशल कुमार खरवार और एंबुलेंस चालक भंडारी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. सभी घायलों को अहरौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
मामले में अधिकारी ने कही ये बात
उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत और दो के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है. घायल चालक भंडारी शर्मा ने बताया कि पहले ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी और फिर एंबुलेंस पर पलट गया. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved