
मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) की देवेंद्र फडणवीस सरकार (Devendra Fadnavis government) में कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा (Cabinet Minister Mangal Prabhat Lodha) ने पिछले दिनों अक्षय तृतीया के मौके पर ‘कॉल हिंदू’ नामक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। यह एक निजी जॉब पोर्टल (Job Portal) है, जो हिन्दुओं द्वारा हिन्दुओं के लिए हिन्दुओं को नौकरी के लिए तैयार किया गया है। इसके डेवलपर के मुताबिक इस पोर्टल का इस्तेमाल हिन्दू समाज के लोगों को रोजगार,ई-कॉमर्स, ऑनलाइन विवाह, धार्मिक यात्रा आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जाना है।
‘कॉल हिंदू’ नामक इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को विशाल दुराफे नामक शख्स ने डेवलप किया है, जो भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राज्य कार्यकारी सदस्य हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिंदू जागरण मंच से भी जुड़े हैं। उनके मुताबिक, इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य हिंदू रोजगार प्रदाताओं और नौकरी चाहने वाले हिंदू समुदाय को एक-दूसरे के संपर्क में लाना है। “पहली बात हिंदू के साथ” दुराफे का घोषित उद्देश्य है। इस पोर्टल का उद्घाटन बुधवार को किया गया है और इसका ऐप अभी निर्माणाधीन है।
मंत्री जी ने बताया ऐतिहासिक पहल
इस पोर्टल के उद्घाटन के मौके पर मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि ‘कॉल हिंदू’ जैसा डिजिटल मंच आज के तकनीकी युग में समाज की जरूरतों के अनुसार एक ऐतिहासिक पहल है। यह न सिर्फ रोजगार और व्यवसाय के अवसर उपलब्ध कराएगा बल्कि हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता को भी मजबूती दे सकेगा। अब मंत्री द्वारा एक खास समुदाय के लिए जॉब पोर्टल का उद्घाटन किए जाने पर राज्य में सियासी हल्ला हो रहा है। विपक्षी दल इसे संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति द्वारा किया गया संविधान का अपमान करार दे रहे हैं।
किसी को रोजगार मिल रहा है तो उसका समर्थन
हालांकि, मंत्री लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने इस डिजिटल मंच का उद्घाटन केवल एक मंत्री के रूप में किया, जो महायुति सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता विभाग संभालते हैं। उन्होंने कहा, “पोर्टल विकसित करने वाले का संगठन मुख्य रूप से हिंदुओं के लिए काम करता है, लेकिन रोजगार विभाग मेरे पास है। अगर किसी को रोजगार मिल रहा है तो विभाग के मंत्री के तौर पर मैं उसका समर्थन करूंगा।” लोढ़ा ने कहा कि महाराष्ट्र में हर समुदाय अपने लोगों के लिए काम करता है और हिंदुओं के लिए काम करना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने पोर्टल का नाम हिन्दुओं पर रखने पर भी कोई ऐतराज नहीं जताया और कहा कि कोई भी ऐसा नाम रख सकता है।
मंत्रालयात 'कॉल हिंदू जॉब्स' या खाजगी डिजिटल व्यासपीठाचे उद्घाटन केले. प्रसंगी उपस्थित पत्रकारांशी संवाद साधून त्यांना या डिजिटल व्यासपीठाची माहिती दिली. pic.twitter.com/fJL8iZPIKo
— Mangal Prabhat Lodha (@MPLodha) April 30, 2025
संविधान का अपमान करने का आरोप
दूसरी तरफ मंत्री के दावों पर विपक्षी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रवक्ता महेश तपासे ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि एक मंत्री, जो सरकार का प्रतिनिधि है, एक खास समुदाय के लिए बनाए गए प्लेटफॉर्म के लिए कैसे बोल सकता है। द प्रिंट से तपासे ने कहा, “किसी भी मंत्री को संविधान के दायरे में रहकर और संविधान में परिभाषित मर्यादा के अनुसार काम करना होता है, जो स्पष्ट रूप से सभी के लिए समान अवसर की बात करता है। एक बार जब कोई मंत्री सांप्रदायिक जॉब पोर्टल का समर्थन करता है, तो यह सवाल उठता है कि क्या वह एक मंत्री के तौर पर अपनी भूमिका को निष्पक्षता से निर्वहन कर रहे हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved