img-fluid

UP: कानपुर में बड़ा हादसा, 5-मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

May 05, 2025

कानपुर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर ( ​​Kanpur) में चमन गंज इलाके (Chaman Ganj area) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में स्थित एक पांच मंजिला इमारत (Five storey building) में रविवार रात हुई एक भीषण आगजनी (Massive fire) की घटना ने हर किसी को हिला दिया. इस इमारत में एक परिवार के पांच लोग फंस गए थे, जिनमें पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे. 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) के बाद सभी के शवों को बरामद किया गया है।

इमारत में लगी आग को बुझाने की कोशिशों में दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रात को मौके पर पहुंची थीं, लेकिन स्थिति को 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया जा सका. डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी हालत पर उन्होंने कुछ भी जानकारी नहीं दी थी।


डीसीपी का कहना था कि मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद ही स्थिति साफ की जा सकेगी. उन्होंने तीन लोगों के इमारत में फंसे होने की बात बताई थी, लेकिन अब पता चला कि इमारत में फंसे परिवार के सभी पांच लोगों की मौत हो गई।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरी इमारत में फैल गई
अब तक की जानकारी में पता चला कि, इमारत की निचली मंजिल पर जूते का कारखाना था और ऊपर की मंजिलों पर लोग निवास कर रहे थे. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लिया संज्ञान
लखनऊ से एसडीआरएफ की एक टीम को भी बुलाया गया ताकि बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके. इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर तत्काल पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Share:

  • 'जब तक इस्लाम है, आतंकवाद भी रहेगा...', बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने क्‍यों कहा ऐसा

    Mon May 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । जानी-मानी बांग्लादेशी लेखिका (Bangladeshi writer)तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने दिल्ली साहित्य महोत्सव(Delhi Literature Festival) में एक सत्र के दौरान कहा कि ‘जब तक इस्लाम रहेगा, आतंकवाद भी बना रहेगा.’ उन्होंने हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 2016 में ढाका के होली आर्टिजन बेकरी पर हुए हमले का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved