img-fluid

इस्लामाबाद में पेट्रोल पंप 48 घंटे के लिए बंद, शहबाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

May 10, 2025

डेस्क: पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे मिसाइल और ड्रोन हमलों का भारत लगातार जवाब दे रहा है. तनाव की इस स्थिति के बीच पाकिस्तान में पीआईए की फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की है. पाकिस्तान में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है. पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट हर तरह की फ्लाइट के लिए बंद रहेंगे.

पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक बार फिर पूरे देश में एयर इमरजेंसी लगा दी है, जिससे सभी फ्लाइट ऑपरेशन सस्पेंड हो गए हैं. इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी पेट्रोल और डीजल फिलिंग स्टेशनों को 48 घंटे के लिए पूरी तरह से बंद करने का तत्काल आदेश जारी किया है.

पाकिस्तान ने ये कदम भारत की उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर किए गए ज्यादा ड्रोन हमलों के बाद उठाया है. जब पाकिस्तान ने उत्तर में लेह से लेकर दक्षिण में सर क्रीक तक 26 स्थानों पर सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमलों की संख्या ज्यादा कर दी थी. टार्गेरेटेड जगहों में से कई में प्रमुख हवाई क्षेत्र, सैन्य अड्डे और एयरपोर्ट की सुविधाएं शामिल थीं. भारत ने प्रत्येक हमले को सफलतापूर्वक विफल कर दिया.


पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को 300 से 400 ड्रोन से भारत पर हमले की कोशिश की. इनकी पहचान प्रारंभिक तौर पर तुर्की निर्मित असीसगार्ड सोंगर मॉडल के रूप में की गई है. इनमें से कई ड्रोन को बराक-8 और एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल डिफेंस प्लेटफॉर्म, आकाश एसएएम और स्वदेशी एंटी-ड्रोन तकनीक सहित काइनेटिक और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों का इस्तेमाल करके रोका गया.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक बुलाई है. रॉयटर्स के अनुसार, भारत पर चौतरफा हमलों के बीच एक और बढ़त के तहत इस एनसीए की बैठक बुलाई है. एनसीए पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था है. एनसीए की यह बैठक शुक्रवार रात को भारत की ओर से आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस शुरू किए जाने के बाद हुई है.

Share:

  • भाई के साथ बदसलूकी देख भड़की दुल्हन, मंडप में दूल्हे को सिखाया 'सबक'

    Sat May 10 , 2025
    डेस्क: उत्तर प्रदेश में एक मामूली विवाद पर दूल्हे ने दुल्हन के भाई के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे दुल्हन का भाई जख्मी हो गया. विवाद बढ़ा तो दूल्हा कहीं चला गया. सुलह के लिए रात तक पंचायत होती रही. फिर दुल्हन ने दूल्हे सहित बारातियों पर मारपीट का और दहेज की मांग का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved