img-fluid

भारत पर हमले की कोशिश पड़ी महंगी, पाकिस्तान के रहीम यार खान समेत 7 एयरबेस तबाह

May 12, 2025

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की वजह से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan got upset) ने जब भारत (India) पर ड्रोन और मिसाइल अटैक (Drone and missile attack) करने की कोशिश की तो पलटवार में भीरत ने भी उसके सात एयरबेस तबाह (Seven airbases destroyed) कर दिए। इस लिस्ट में पंजाब का रहीम यार खान एयरबेस (Rahim Yar Khan Airbase) भी शामिल है। रहीम यार खान एयरबेस को इतना नुकसान पहुंचा है कि इसके मुख्य रनवे को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान नागरिक उड्डयन विभाग ने शनिवार शाम नोटिस टु एयरमेन (NOTAM) जारी किया था।


इस NOTAM में कहा गया है कि 10 मई से 18 मई तक एयरबेस का मुख्य रनवे बंद रहेगा। बताया गया है कि रनवे पर कुछ काम चल रहा है इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। जिस समय पर इस रनवे को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है उससे पता लगता है कि भारत के हमले में एयरबेस का काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में रनवे की रिपेयरिंग के लिए इसे बंद करना पड़ गया है।

रविवार शाम को भारतीय वायुसेना ने सैटलाइट इमेजरी के जरिए भी दिखाया था कि रहीम यार खान एयरबेस पर हमला किया गया है। इससे एयरबेस को काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि रहीम यार खान एयरबेस में ही शेख जायेद इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी है। वहीं इसका मुख्य रनवे 01/19 है। यह लगभग 3 हजार मीटर लंबा है।

चार दिन चले संघर्ष में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया था। शनिवार को सेना ने 6 पाकिस्तानी सेना के ठिकानों। इसमें रफीकी मुरीद, चकलाला, सुक्कूर, जुनिया शामिल थे। पहलगाम में मासूम पर्यटकों की हत्या के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने मिसाइल दागने शुरू कर दिए। भारत ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करते हुए उसे काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद शनिवार शाम को दोनों देशों में सीजफायर डील हो गई।

Share:

  • सुनीता बोलीं- गोविंदा को कृष्णा से मिलने से नहीं रोका, मैं तो उससे बहुत प्यार करती हूं...

    Mon May 12 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन के बारे में तमाम बातें कीं। उन्होंने गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के रिश्ते के बारे में बात की। सुनीता ने बताया कि गोविंदा (Govinda) की भांजी और कृष्णा की बहन आरती सिंह (Arti […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved