img-fluid

चरक अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी

May 14, 2025

  • 1500 यूनिट स्टोरेज की क्षमता, लेकिन अभी 100 यूनिट ही बचा

उज्जैन। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक की क्षमता 1500 यूनिट ब्लड की है, यानी इतना ब्लड स्टोरेज किया जा सकता है लेकिन यहाँ इन दिनों केवल 100 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध है जिसमें भी निगेटिव ग्रुप के ब्लड यहाँ उपलब्ध ही नहीं है। ऐसे में मरीजों को खून के लिए परेशान होना पड़ रहा है।



उल्लेखनीय है कि चरक अस्पताल में बने ब्लड बैंक में ब्लड का संकट पैदा हो गया है। ब्लड न होने से जरूरतमंदों को ब्लड के लिए निजी अस्पताल तक जाना पड़ रहा है। हालात यह है कि चरक अस्पताल में करीब 1500 यूनिट ब्लड क्षमता का ब्लड बैंक बना है, जहाँ मौजूदा समय में केवल 100 यूनिट खून बचा है। इसमें भी निगेटिव ग्रुप के ब्लड तो न के बराबर बचे हैं। ऐसे में मरीजों को खून के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ब्लड बैंक पहुँचने वाले मरीजों को बताया गया कि ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं हैं। कर्मचारियों द्वारा उन्हें संबंधित ग्रुप का ब्लड लेने के लिए निजी अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में मरीज आरडी गार्डी कॉलेज और इंदौर तक की दौड़ लगा रहे हैं। मामले में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि ब्लड बैंक में वर्तमान में सिर्फ इमरजेंसी के लिए ही ब्लड का स्टॉक बचा है। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में अभी सभी ग्रुप का ब्लड मिलाकर 100 यूनिट ही ब्लड शेष बचा है। ऐसे में परेशानी आ रही है। ब्लड बैंक में अभी ब्लड की स्थिति अच्छी नहीं हैं। स्टॉक बनाए रखने के लिए एक्सचेंज में ब्लड दिया जाता है, वहीं शिविर से भी रक्त संग्रह किया जाता है। शीघ्र ही शिविर लगाए जाएँगे।

शहर में 7 हजार से ज्यादा रक्तदाता..
ब्लड बैंक से मिले रिकॉर्ड के मुताबिक उज्जैन में लगभग 7 हजार 554 रक्तदाता हैं। जो सालभर में लगभग 7 हजार यूनिट ब्लड दान में देते है। जो वार्षिक लक्ष्य और जरूरत से मुताबिक आधा भी नहीं है। ऐसे में ब्लड बैंक में खून लेने आने वाले लोगों के रिश्तेदारों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं रक्तदान के लिए शिविर आयोजित किए जाएँगे। इसके लिए विभाग कि ओर से प्रयास जारी हैं।

एक नजर आंकड़ों पर…..

  • वार्षिक रक्त संग्रहण यूनिट लक्ष्य 16,500
  • वार्षिक रक्त संग्रहण यूनिट 7542
  • वार्षिक रक्त यूनिट प्रदाय की संख्या 7554
  • पंजीकृत थैलेसीमिया मरीजों की संख्या 173
  • पंजीकृत सिकलसेल मरीजों की संख्या 1
  • पंजीकृत हीमोफीलिया मरीजों की संख्या 4
  • सम्बद्ध ब्लड स्टोरेज यूनिट्स की संख्या 3

Share:

  • उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन 14 फीसदी बना... अब तक 153 प्रोजेक्ट मंजूर

    Wed May 14 , 2025
    उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल सिंहस्थ से जुड़े कार्यों की समीक्षा की, जिसमें इंदौर कलेक्टर और सिंहस्थ मेला अधिकारी आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 23 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट सिंहस्थ के लिए शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें से अभी तक 27 में काम भी शुरू हो गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved