
जल्दी मरने वाले बीमारों की भी मौत के बाद रकम हड़पी
संभल। उत्तरप्रदेश (UP) में पुलिस (Police) ने एक ऐसे गिरोह (Gang) के 51 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बीमे (insurance) की रकम हड़पने के लिए न केवल बीमार बुजुर्गों का बीमा करवाता था, बल्कि नौजवानों की हत्या तक कर डालता था। गिरोह का नेटवर्क देश के 12 राज्यों में फैला हुआ था और उसने अब तक 100 करोड़ से अधिक की बीमा रकम हड़पी है।
भाई की ही हत्या कर डाली
इसी गिरोह के एक शख्स ने बीमे की रकम के लिए अपने ही सगे भाई को ई-रिक्शा से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसके सिर के जिस हिस्से में चोट लगी उसी पर प्रहार कर उसे मार डाला और मौत को रोड एक्सीडेंट बता दिया। इसी तरह प्रियंका नाम की एक महिला के पति दिनेश शर्मा की कैंसर से मौत हो गई थी। दिनेश के नाम पर गिरोह ने 25 लाख का बीमा कराया था और प्रियंका को नामीनी बनाकर पहले ही उससे खाली चेकों पर साइन करा लिए थे और बाद में मिली रकम हड़प ली।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved