img-fluid

UP : बीमा कराकर नौजवानों की हत्या, 100 करोड़ हड़पे

May 28, 2025

जल्दी मरने वाले बीमारों की भी मौत के बाद रकम हड़पी

संभल। उत्तरप्रदेश (UP)  में पुलिस (Police) ने एक ऐसे गिरोह (Gang) के 51 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बीमे (insurance) की रकम हड़पने के लिए न केवल बीमार बुजुर्गों का बीमा करवाता था, बल्कि नौजवानों की हत्या तक कर डालता था। गिरोह का नेटवर्क देश के 12 राज्यों में फैला हुआ था और उसने अब तक 100 करोड़ से अधिक की बीमा रकम हड़पी है।



इस गिरोह ने संभल में ही बीमा करवाकर 4 लोगों की हत्या की थी। यह गिरोह पिछले कई सालों से सक्रिय था। गिरोह पर 17 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। यह गिरोह बीमार, विकलांगों के अलावा नौजवानों को निशाना बनाता था। यह गिरोह ऐसे बीमारों का बीमा करवाता था, जिनकी जिंदगी ज्यादा नहीं होती थी और उनके मरने पर उनके इंश्योरेंस की रकम हड़प लेता था, जबकि गरीब नौजवानों का बीमा करवाकर उनकी हत्या करवा देता था। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब जांच के दौरान एक कार में 2 लोग मिले, जिनके पास 11 लाख रुपए कैश और 19 डेबिट कार्ड मिले। पुलिस ने इनका डाटा खंगाला तो उसमें 1 लाख से ज्यादा तस्वीरें थीं और सभी कैंसर, टीबी व अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त थे। बताया जा रहा है कि गिरोह बैंक अधिकारियों, बीमा कंपनी कर्मचारियों और आशा वर्कर कर्मचारियों से मिलकर साजिश रचता था।

भाई की ही हत्या कर डाली
इसी गिरोह के एक शख्स ने बीमे की रकम के लिए अपने ही सगे भाई को ई-रिक्शा से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उसके सिर के जिस हिस्से में चोट लगी उसी पर प्रहार कर उसे मार डाला और मौत को रोड एक्सीडेंट बता दिया। इसी तरह प्रियंका नाम की एक महिला के पति दिनेश शर्मा की कैंसर से मौत हो गई थी। दिनेश के नाम पर गिरोह ने 25 लाख का बीमा कराया था और प्रियंका को नामीनी बनाकर पहले ही उससे खाली चेकों पर साइन करा लिए थे और बाद में मिली रकम हड़प ली।

Share:

  • फ्रांस में लाइलाज रोगियों को मौत चुनने का मिलेगा अधिकार, जानिए क्या होगी शर्तें

    Wed May 28 , 2025
    डेस्क। फ्रांस (France) के निचले सदन नेशनल असेंबली (Lower House, National Assembly) ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक विधेयक (Historic Bill) को मंजूरी दे दी। इस विधेयक के तहत फ्रांस में लाइलाज बीमारियों (Incurable Diseases) से ग्रस्त व्यस्क लोगों (Adults Suffering) को मौत (Death) चुनने का अधिकार मिलेगा। यूरोप में लंबे समय से मौत चुनने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved