img-fluid

अब पाकिस्‍तान थोक के भाव चीन से खरीद रहा फाइटर जेट्स और जासूसी विमान

June 08, 2025

वीजिंग। पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) की दोस्ती किसी से छिपी हुई नहीं है। भारत के साथ जब पिछले दिनों पाकिस्तान तनाव (pakistan tension) की स्थिति में था, तब भी चीन ने उसका खुलकर समर्थन किया था। चीनी फाइटर जेट्स, एयर डिफेंस सिस्टम आदि के जरिए ही पाकिस्तान ने भारत से दो-दो हाथ करने की कोशिश की थी, लेकिन बुरी तरह विफल रहा था। भारत से पिटने के बाद अब पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट भागे-भागे चीन पहुंचे हैं। अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए पाकिस्तान थोक के भाव चीन से 40 फाइटर जेट्स जे-35 खरीदने जा रहा है। इसके अलावा, जासूसी विमान और एयर डिफेंस सिस्टम भी खरीदेगा। पाकिस्तानी सरकार ने भी आधिकारिक रूप से इस सौदे की पुष्टि कर दी है। पांचवीं जेनरेशन के इन स्टील्थ फाइटर जेट्स के साथ-साथ पाकिस्तान को चीन से एयर डिफेंस सिस्टम समेत अन्य चीजें भी मिलने जा रही हैं।


तुर्किए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बताया है कि वह चीन से जे-35 फाइटर जेट्स, केजे-500 एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल (AWACS) एयरक्राफ्ट और एचक्यू-19 बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने जा रहा है। AWACS एक जासूसी विमान है जिसका इस्तेमाल लंबी दूरी पर दुश्मन के विमानों, मिसाइलों आदि का पता लगाने के लिए किया जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत हाल ही में तनाव के दौरान अवाक्स एयरक्राफ्ट, एयर डिफेंस सिस्टम और फाइटर जेट आदि को मार गिराया था। इससे चीन की भी काफी थू-थू हुई थी। पाकिस्तानी डिफेंस ऑफिशियल्स का कहना है कि फाइटर जेट की ट्रेनिंग लेने के लिए उसके पायलट चीन पहुंच भी चुके हैं।

कब से मिल सकता है चीनी फाइटर जेट?
चीनी फाइटर जेट्स समेत अन्य सामान पाकिस्तान को इस साल अगस्त महीने से मिलना शुरू हो सकता है। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले महीनों में एयरक्राफ्ट की डिलीवरी होने लगेगी। इस समय पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट चीन में हैं और जे-35 ए फाइटर जेट्स को उड़ाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि चीन का यह फाइटर जेट पहली बार 2024 के एयरशो में दिखाया गया था। यह जे-20 के साथ दूसरा चीनी स्टील्थ फाइटर जेट है।

PAK के एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने किया था तबाह
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसके तहत पीओके और पाक में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती राज्यों में ड्रोन से हमले की नाकाम कोशिश की। चार दिनों तक दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया था। भारत ने पाकिस्तानी मिलिट्री बेस को निशाना बनाते हुए कई एयरबेस को तबाह कर दिया। इसके साथ-साथ भारत ने पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराया और उसका चीन से लिया गया AWACS सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं, लाहौर में भारत ने पाकिस्तान के चीन से लिए गए एयर डिफेंस सिस्टम एचक्यू-9 को भी तबाह कर दिया था।

Share:

  • Pakistan again raised the Kashmir issue on Bakrid... General Asim Munir seen on LoC, said this to soldiers

    Sun Jun 8 , 2025
    New Delhi: Pakistan is not showing any signs of improvement. On the occasion of Bakrid, it has once again raised the Kashmir issue. PAK Army Chief General Asim Munir on Saturday visited the forward posts on the Line of Control and met the soldiers deployed there. Munir congratulated his soldiers on Bakrid and interacted with […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved