
शिवपुरी। शिवपुरी शहर (Shivpuri City) की पॉश कॉलोनी (Posh Colony) माने जाने वाली संतुष्टि अपार्टमेंट में शनिवार की रात करीब आठ बजे एक दुखद हादसा हुआ। हादसे में एक 15 वर्षीय बालिका उत्सविका भदौरिया (Utsavika Bhadoria) की मौत हो गई। बच्ची अपने अन्य दोस्तों के साथ अपार्टमेंट परिसर (Apartment Complex) में खेल रही थी तभी सीवर का ढक्कन अचानक टूट गया और बच्ची 15 फीट गहरे सीवर में जा गिरी। इस घटना की सूचना दूसरे बच्चों ने तुरंत परिवारजनों को दी। इसके बाद 15 फिट गहरे सीवर बच्ची को ढूंढने के लिए अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन की ओर से नगर पालिका (Nagar Palika) और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इन दोनों के साथ पुलिस प्रशासन ने मिलकर अभियान के तहत सीवर को खाली किया लेकिन 4 घंटे तक चले अभियान के बाद बच्ची मृत अवस्था में मिली।
शिवपुरी की पॉश कॉलोनी मानी जाने वाली संतुष्टि में हादसा होने के बाद नगर पालिका टीम एसडीआरएफ की टीम सीवर साफ करने वाली मशीन लेकर पहुंची, लेकिन चेंबर में 15 फीट अंदर गिरी बच्ची को बचाया नहीं जा सके। चार घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद बच्ची को निकाला गया। बच्ची को तुरंत पास के मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत के बाद इस अपार्टमेंट में रहने वाले निवासियों ने संतुष्टि अपार्टमेंट का निर्माण करने वाले बिल्डर और इसके मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए। स्थानीय लोगों का कहना था कि अपार्टमेंट प्रबंधन के द्वारा रखरखाव सहित सीवर एवं अन्य सुविधाओं का पैसा लिया जाता है जिसमें 1200 से लेकर 1500 रुपये हर महीने लिए जाते हैं, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक बच्ची की जान चली गई। स्थानीय लोगों ने इस मामले में बिल्डर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved