img-fluid

क्या विग लगाते हैं ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा? आलिम ने बताया …

June 19, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज (Bollywood Celebrities) को उनके लुक्स के आधार पर अक्सर जज किया जाता है। सोशल मीडिया पर उनके बालों से लेकर उनके वजन और उनकी बढ़ती उम्र के बारे में ढेरों कमेंट आते हैं। कई तस्वीरें और वीडियो देखकर वाकई तय करना मुश्किल हो जाता है कि सच क्या है। लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले हमेशा आश्वस्त होते हैं कि उन्हें सब पता है। तो क्या वाकई ऋतिक रोशन और कपिल शर्मा जैसे सेलेब्रिटीज के बाल नहीं हैं और वह विग पहनते हैं? हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने इस सवाल का जवाब दिया।


क्या विग लगाते हैं ऋतिक और कपिल शर्मा
सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने हिंदी रश के साथ अपनी हालिया बातचीत में इस तरह के गॉसिप्स का जवाब दिया। जब उनसे कपिल शर्मा और ऋतिक रोशन के बालों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “नहीं। पूरी तरह असली हैं। उनमें से किसी के साथ ऐसा नहीं है। सबके असली बाल हैं बॉस। मैं खुद उनके बाल काटता हूं। नकली बाल कैमरा के सामने वैसे रिएक्ट नहीं करते हैं जैसे असली बाल करते हैं। जैसे वॉर में ऋतिक रोशन का हेलिकॉप्टर वाला सीन है।”

आलिम ने बताया वो लोग नहीं लगाते विग, पैच
आलिम हाकिम ने बताया, “ना सिर्फ उनके बाल असली हैं, बल्कि उनके बालों की क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। हर किसी के बाल बहुत कमाल के हैं।” इतना ही नहीं, आलिम ने अपने बालों को भी छूकर बताया कि सब फर्जी बातें हैं। आलिम हाकिम ने बताया, “मैंने भी इस तरह की अफवाहें सुनी हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं कि वो लोग विग या पैचेज़ नहीं लगाते हैं। सच कहूं तो मेरे खुद के बाल नकली हैं। मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलता हूं। बहुत से लोगों ने मुझे मैसेज किए हैं, कि कुछ एक्टर्स के विग कमाल के हैं।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं ऋतिक और कपिल
आलिम ने कहा, “मैं उन्हें बताता हूं कि वो गलत समझ रहे हैं।” क्या इसने बयान ने अफवाहों के दौर को विराम दे दिया है। शायद नहीं। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, कि कुछ तो लोग कहेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ वॉर-2 में काम करते नजर आएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। बात कपिल शर्मा की करें तो वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो लेकर लौट रहे हैं।

Share:

  • साजिश के चलते निशांत को राजनीति में नहीं आने देना चाहते पार्टी के लोग; तेजस्वी यादव का आरोप

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार (Bihar)में इसी साल विधानसभा चुनाव(assembly elections) होने हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) के बेटे निशांत (Nishant, son)के विधानसभा चुनाव(assembly elections) में उतरने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में जदयू के एक सांसद ने निशांत को नालंदा से आकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved