img-fluid

ड्रेस वाले कमेंट पर राम कपूर ने कहा खोज लूंगा माफी का तरीका

June 26, 2025

मुंबई। एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) अपने हालिया बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। राम अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘मिस्ट्री'(Mystery) का प्रमोशन कर रहे थे जब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से विवाद हो गया। मेकर्स ने राम कपूर को सभी प्रमोशन एक्टिविटी से ड्रॉप कर दिया। अब राम कपूर ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि वो मानते हैं कि उनसे गलती हुई है और उन पर लगाए हुए सभी आरोपों को भी स्वीकार करते हैं। लेकिन साथ ही साथ अपनी सफाई में कहना चाहते हैं कि वह उन लोगों के सामने बिलकुल बिंदास हो जाते हैं जिनके सामने वह पूरी तरह सहज होते हैं।


राम कपूर ने मानी अपनी गलती और कहा…
राम कपूर ने कहा, “मैं इस बात से शुरू करना चाहता हूं कि मुझ पर जिस भी बात का आरोप लगाया गया है वो सब मैं मानता हूं कि मैंने कहा है। तो सच यह है कि मैं उस चीज का दोषी हूं जिसका मुझ पर आरोप लगाया गया है। लेकिन मुझे अपनी सफाई में यह कहना है कि मैं जब भी उन लोगों के साथ होता हूं जिनके साथ मैं सहज महसूस करता हूं, तो मैं बिलकुल बिंदास हो जाता हूं। जो लोग भी मुझे जानते हैं और मेरे साथ काम कर चुके हैं वो जानते हैं कि मैं ऐसा ही हूं। मेरा किसी की भावनाएं आहत करने का इरादा नहीं था।”

ड्रेस वाले कमेंट पर राम कपूर ने दी सफाई
राम कपूर ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनकी वजह से उनकी टीम असहज हो जाएगी। राम कपूर ने कहा, “मुझे पूरे दिन में कभी भी ऐसा नहीं लगा। हम हंस रहे थे और मजाक कर रहे थे। मुझे अगर एक बार भी ऐसा अंदेशा होता कि वो लोग ऑफेन्ड हो जाएंगे, तो मैंने चीजों को उसी तरह से हैंडल किया होता।” बात को आगे बढ़ाते हुए राम कपूर ने कहा, “मैंने उस ड्रेस पर कमेंट किया था जो एक लड़की ने वहां पहनी हुई थी, और कहा था कि यह ध्यान भटका रही है। मैंने ऐसा कहा था, लेकिन प्लीज बात समझिए कि उससे ठीक पहले मैंने वहां खड़े कुछ आदमियों से भी हटने को कहा था।”


राम कपूर ने कहा खोज लूंगा माफी का तरीका
राम कपूर ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि उनकी वजह से उनका व्यू बाधित हो रहा था। राम कपूर ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा कुछ विवादित कहना ही होता तो वह इतनी सारी मीडिया के सामने क्यों कहते। यह 25 साल में पहली बार हुआ है कि जब उनके चरित्र पर सवाल उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें एक चीज समझ आ गई है जो उस दिन समझ नहीं आई थी कि वह जैसे हैं वैसे हमेशा हर किसी के सामने नहीं दिख सकते। राम कपूर ने कहा, “मैं उन लोगों के फैसले का सम्मान करता हूं और मैं हर एक टीम मेंबर से माफी मांगने का तरीका खोज लूंगा।”

Share:

  • Epicenters of terrorism are no longer safe, action will continue, said Rajnath Singh at SCO Summit

    Thu Jun 26 , 2025
    New Delhi. India’s Defense Minister Rajnath Singh participated in the Shanghai Cooperation Organization (SCO) meeting in China’s port city Qingdao. This is the first visit of a defense minister to China after the serious tension in relations following the military standoff on the Line of Actual Control (LAC) in eastern Ladakh in May 2020. During […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved