
हजारीबाग: झारखंड (Jharkhand) की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीमों ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक बड़े मामले में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) और उनके पिता, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव (Yogendra Sao) से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई R.K.T.C. नाम की कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में हुए कथित घोटाले और आर्थिक गड़बड़ियों को लेकर की गई है. जांच एजेंसी को शक है कि इस कंपनी के जरिए अवैध रूप से पैसे की हेराफेरी की गई है.
ईडी ने रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में कुल 8 जगहों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज इलाके में भी एक टीम पहुंची. इसके बाद हजारीबाग के बड़कागांव में अंबा प्रसाद के करीबी लोगों के घरों और दफ्तरों पर रेड हुई. अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीव साव, उनके दूसरे करीबी सहयोगी मनोज दांगी, पंचम कुमार के बड़कागांव स्थित ठिकाने पर रेड की गई. बताया जा रहा है कि ईडी की यह रेड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पक्के सबूत जुटाने के मकसद से की गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved