img-fluid

द ट्रेटर्स की विनर बनीं उर्फी जावेद और निकिता लूथर, मिली प्राइज मनी

July 04, 2025

मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) के शो द ट्रेटर्स के विनर का अपडेट आ गया है। पहले सीजन की विनर बनी हैं पॉपुलर सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) और निकिता लुथर। (Nikita Luther.) जो कंटेस्टेंट्स जो इनोसेंट्स थे वे ट्रॉफी और 70 लाख 5 हजार प्राइज मनी लेकर गए। इन दोनों ने ट्रेटर पूरव झा को हरा दिया है। शो का फिनाले एपिसोड गुरुवार को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गया है।


क्या हुआ फिनाले में

फिनाले में उर्फी और निकिता ट्रेटर्स को एक्सपोज कर लेते हैं जो गेम के फाइनल मोमेंट्स पर एलिमिनेट हुए होते हैं। बता दें कि एपिसोड के दौरान जैस्मिन भसीन का हर्ष गुजराल और पूरव झा मर्डर कर देते हैं जो कि ट्रेटर्स थे।

फिनाले एपिसोड में मेकर्स एक दिलचस्प ट्विस्ट लेकर आए जिसमें पूरव झा को बोला गया कि वह बताएं कि वह ट्रेटर हैं या इनोसेंट। उर्फी, हर्ष, सुधांशु पांडे और निकिता टॉप 4 कंटेस्टेंट्स थे, हालांकि सुधांशु को बाकी 3 द्वारा वोट आउट कर दिया था।
क्या था शो का कॉन्सेप्ट

बता दें कि शो में कुछ पार्टिसिपेंट्स को सीक्रेटली ट्रेटर्स सेलेक्ट किया गया और उन्हें उनकी आइडेंटिटि को बिना बताए बाकी लोगों (जो इनोसेंट्स होते हैं) को खत्म करने का काम सौंपा गया था। अगर इनोसेंट्स हर ट्रेटर को एलिमिनेट करते हैं तो उन्हें रिवॉर्ड मिलेगा। अगर एक ट्रेटर बचता है तो वो पूरी तरह से जीत जाएंगे।

शो में टोटल जो कंटेस्टेंट्स आए थे वो थे राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, करण कुंद्रा, महीप कौर, रफ्तार, सूफी मोतिवाला, मुकेश छाबड़ा, आशीष विद्यार्थी, जन्नत जुबैर, एल्नाज नोरौजी, अपूर्व मुखिजा, जानवी गौर और लक्ष्मी मंचू।

Share:

  • आदिवासी युवक थूंका और पेशाब किया! नेता प्रतिपक्ष ने किया वीडियो पोस्ट

    Fri Jul 4 , 2025
    छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पैसे मांगने गए एक आदिवासी युवक (Tribal Youth) के साथ आमानवीय व्यवहार (inhumane treatment) का मामला सामने आया है। हालांकि इससे उलट पुलिस प्रशासन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि मामले में फरियादी ने जो प्रकरण दर्ज कराया है, उसमें कहीं भी अमानवीय व्यवहार का कोई जिक्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved