img-fluid

बाइक सवार बदमाशों ने BJP नेता पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े वारदात से मचा बवाल

July 04, 2025

दिंडीगल: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के दिंडीगल जिले (Dindigal District) के सनरपट्टी के पास एक सनसनीखेज घटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 39 वर्षीय बालकृष्णन (Balakrishnan,) के रूप में हुई है, जो राजकपट्टी (Rajakapatti) के रहने वाले थे.

जानकारी के अनुसार बालकृष्णन गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को शाम करीब 6 बजे अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया. हमलावरों ने सरेआम उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल करने के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए.


मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे. कुछ ही देर में सनरपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और बालकृष्णन का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दिंडीगल जिला सरकारी अस्पताल भिजवाया. बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण एक संभावित वित्तीय विवाद बताया जा रहा है.

हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि हत्या के पीछे के असल मकसद और हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान के लिए गहन जांच जारी है. इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है. बालकृष्णन की हत्या के विरोध में कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग की है और तमिलनाडु सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

Share:

  • जगन्नाथ रथ यात्रा: पुरी के गुंडिचा मंदिर में संध्या दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    Fri Jul 4 , 2025
    पुरी: ओडिशा (Odisha) में पुरी (Puri) के गुंडिचा मंदिर (Gundicha Temple) के सामने नवमी तिथि के अवसर पर शुक्रवार (4 जुलाई 2025) को हजारों श्रद्धालु संध्या दर्शन (Sandhya Darshan) के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए. नवमी तिथि को यह अंतिम अवसर होता है जब श्रद्धालु बहुदा यात्रा से पहले भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved