img-fluid

100 करोड़ के साम्राज्य पर चला योगी का बुलडोजर, मिट्टी में मिल गया छांगुर का अड्डा

July 08, 2025

बलरामपुर। बलरामपुर जिले (Balrampur district) के उतरौला इलाके में मंगलवार को छांगुर बाबा के खिलाफ पुलिस की टीम एक्शन में दिखी। अवैध रूप से धर्मांतरण के मामले में कार्रवाई करते हुए छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों की अवैध संपत्ति पर बाबा का बुलडोजर चला। बता दें कि छांगुर बाबा को ATS ने धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा पर 100 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण कराने का आरोप है। वहीं बलरामपुर में छांगुर बाबा के अड्डे पर एक्शन जारी है। इसमें छांगुर बाबा की सहयोगी नीतू रोहरा की बिल्डिंग का भी कुछ हिस्सा अवैध बताया जा रहा है, जिसपर कार्रवाई की जा रही है।

वहीं मंगलवार को दिन भर छांगुर बाबा के ठिकाने पर बुलडोजर चला, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। अब बुधवार की सुबह 10 बजे से दोबारा बुलडोजर एक्शन शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक उतरौला बाजार में छांगुर बाबा के दो शोरूम हैं। दोनों में रेडीमेड कपड़े और जूते बेचे जाते थे। छांगुर बाबा अपने को पीर बताता था। जिस बंगले पर बुलडोजर एक्शन किया गया है, उसमें करीब चालीस कमरे थे। इसके छत पर बड़ा सोलर पैनल लगा हुआ है। वहीं घर में मजार पर चढ़ाई जाने वाली चादर और कलावा भी पाया गया है।


बता दें कि कि छांगुर बाबा और उसके अवैध धर्मांतरण का खुलासा होने के बाद अब पुलिस एक्शन में है। हाल में ही लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी ने छद्म हिन्दू नाम अमित रखकर प्रेम जाल में फंसाया और छांगुर बाबा के पास दरगाह ले गया। यहां नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुददीन आदि ने गुंजा गुप्ता का ब्रेनवाश करके खुशहाल जीवन का प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसका नाम अलीना अंसारी रख दिया गया। इसके अलावा छांगुर बाबा ने धर्मांतरण कराने के लिए अलग-अलग रेट भी फिक्स किया था। इसमें हिन्दू धर्म की ब्राह्मण, सरदार या क्षत्रिय लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लड़की के लिये 10 से 12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपये निर्धारित किए गए थे।

Share:

  • 8 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

    Tue Jul 8 , 2025
    1. Brazil: ब्रासीलिया पहुंचे PM नरेंद्र मोदी का रक्षा मंत्री ने किया स्वागत, राष्ट्रपति लूला के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील (Brazil) की राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) पहुंच गए, जहां ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved