img-fluid

बिहार में कांग्रेस 50 से अधिक सीटों पर लड़ सकती है चुनाव, RJD से चल रही बात, जाने ओवैसी कितनी?

July 18, 2025

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर महागठबंधन में शामिल प्रमुख दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीट बंटवारे (Seat sharing) पर बातचीत लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस जहां 2020 की तरह 70 सीटों की मांग कर रही है, वहीं आरजेडी उसे 50-55 सीटों से ज्यादा देने के पक्ष में नहीं है। हालांकि 58-60 सीटों पर सहमति बनने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। साल 2020 के चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी ने 144, कांग्रेस ने 70, जबकि वामपंथी दलों सीपीआई(एमएल), सीपीआई और सीपीएम ने क्रमशः 19, 6 और 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

आरजेडी ने 144 में से 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। कांग्रेस का स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा था। सिर्फ 19 सीटें जीत सकी थी। सीपीआई(एमएल) ने 19 में से 12 सीटें जीतकर सबसे अच्छा स्ट्राइक रेट दर्ज किया था।

एक रिपोर्ट में आरजेडी सूत्रों के हवाले से कहा है कि पार्टी इस बार 135-140 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “हमने कांग्रेस को समझाने की कोशिश की है कि इस बार अधिक सहयोगियों को साथ लेना है। इसलिए उसे थोड़ी कुर्बानी देनी होगी।”


महागठबंधन में इस बार मुकेश सहनी की वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) और पशुपति कुमार पारस की एलजेपी को भी जोड़ा गया है। सहनी 60 सीटों की मांग कर रहे हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्हें 12 से अधिक सीटें नहीं दी जाएंगी। पारस को 2-3 सीटें मिल सकती हैं।

वामपंथी दलों की भी बढ़ी मांग
सीपीआई(एमएल) और अन्य वाम दल भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इनकी भूमिका सीमांचल और ग्रामीण इलाकों में अहम मानी जा रही है। , आपको बता दें कि वामपंथी दल 2020 में बेहतर प्रदर्शन के साथ उभरे थे और 2024 लोकसभा में दो सीटें भी जीते थे।

AIMIM को लेकर सख्त रुख
महागठबंधन में AIMIM को शामिल नहीं किया जाएगा। यह तय माना जा रहा है। आरजेडी नेताओं ने स्पष्ट किया कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की धार्मिक ध्रुवीकरण की छवि गठबंधन को राज्य के अन्य हिस्सों में नुकसान पहुंचा सकती है। आरजेडी नेता ने बताया, “सीमांचल में भले ही AIMIM मददगार हो, लेकिन बाकी राज्य में उसकी वजह से नुकसान होगा। यही वजह थी कि 2020 में लालू प्रसाद यादव ने SDPI जैसे संगठनों को भी गठबंधन से बाहर रखा था।”

Share:

  • मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का नया विवाद, हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज, बेटी अर्शी का भी नाम

    Fri Jul 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय स्टार (Indian Star)गेंदबाज मोहम्मद शमी (mohammed shami)की अलग हो चुकीं पत्नी हसीन जहां(Wife Haseen Jahan) नए विवाद (New controversies)में फंसती नजर आ रही हैं। खबरें हैं कि उनके और बेटी अर्शी जहां के खिलाफ हत्या की प्रयास का केस दर्ज कराया गया है। हालांकि, इस पर हसीन की ओर से आधिकारिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved