
डेस्क। छांगुर बाबा केस (Changur Baba Case) में नया खुलासा हुआ है। बाबा का स्विट्जरलैंड कनेक्शन (Switzerland Connection) सामने आया है। स्विट्जरलैंड में नीतू (Nitu) के नाम पर बैंक अकाउंट (Bank Account) का खुलासा हुआ है। धर्मांतरण (Conversion) के नाम पर शारज़ाह, UAE और दुबई (Dubai) के अलावा भारत (India) में इक्कठा किए गए करोड़ो रुपये (Crores Rupees) स्विट्जरलैंड में भेजे गए थे। छांगुर बाबा ने नीतू और नवीन के अलावा कई अन्य करीबियों के नाम पर दर्जनों शेल कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोले थे। इन्हीं बैंक अकाउंट के जरिए करोड़ो रुपये को स्विट्जरलैंड में ट्रांसफर किया गया।
स्विट्जरलैंड में मौजूद छांगुर बाबा की संपत्ति और बैंक अकाउंट की डिटेल्स खंगालने में ED की टीम जुटी हुई है। छांगुर बाबा के स्विट्जरलैंड कनेक्शन से जुड़े कई दस्तावेज ED के पास मौजूद हैं। छांगुर का पनामा से अभी तक कोई सीधा कनेक्शन सामने नहीं आया है। अब तक 22 बैंक खातों में 60 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। 40 करोड़ की 10 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved