
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन (Mirzapur Railway Station) पर शनिवार को उस समय हंगामा मच गया जब कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर निकले कुछ युवकों ने एक CRPF जवान को बेरहमी से पीट दिया. घटना उस वक्त हुई जब जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने के लिए टिकट ले रहा था. इसी दौरान उसकी कुछ कांवड़ियों से कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसा में बदल गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर कांवड़ियों ने जवान को घेर लिया और रेलवे स्टेशन के फर्श पर लेटाकर लात-घूंसे और थप्पड़ों से बुरी तरह पीट दिया. जवान मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन तब तक भीड़ में मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाते रहे. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभाला और मारपीट में शामिल 5 से 7 आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
सभी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, अभद्रता और शांति भंग करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और गवाहों के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved