
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) बिहार में वोटर लिस्ट से (From the voter list in Bihar) कई लोगों के नाम हटाकर (By removing the names of Many People) नई लिस्ट बना रहा है (Is making New List) । चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 52 लाख लापता मतदाताओं की पहचान उजागर करने पर, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “बात सिर्फ़ उन 52 लाख लोगों की नहीं है।
उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी धोखाधड़ी की है। हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हमने उनसे वीडियोग्राफी दिखाने को कहा, लेकिन उन्होंने वीडियोग्राफी के नियम बदल दिए। महाराष्ट्र में 1 करोड़ नए मतदाता जुड़े। कर्नाटक में हमने एक बड़ी चोरी पकड़ी है।
मैं चुनाव आयोग को दिखाऊँगा कि चोरी कैसे होती है। अब उन्हें समझ आ गया है कि हम उनके खेल से वाकिफ़ हैं… अब उन्होंने बिहार में पूरा सिस्टम ही नया कर दिया । वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटाकर नई लिस्ट बना रहे हैं। देश में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं ये सच्चाई है।”
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावों पर, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आप कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, और एक तरफ़ आप कहते हैं कि हम जीत गए हैं। एक तरफ़ डोनाल्ड ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया है। ‘कुछ न कुछ’ तो दाल में काला है…किसी भी देश ने हमारी विदेश नीति का समर्थन नहीं किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved