img-fluid

मोहन भागवत ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात, लिचिंग से लेकर मदरसों तक जानें किन मुद्दों पर हुई बात

July 24, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के हरियाणा भवन (Haryana Bhawan) में गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और देशभर से आए मुस्लिम धर्मगुरुओं (Muslim Religious Leaders) और बुद्धिजीवियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक सुबह 9 बजे शुरू हुई और करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. बैठक में अखिल भारतीय इमाम संगठन (AIIO) के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी (Imam Umar Ahmed Ilyasi) के नेतृत्व में लगभग 60 मुस्लिम प्रतिनिधि तीन बसों के जरिए पहुंचे.

बैठक में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे दत्तात्रेय होसबाले, कृष्ण गोपाल, रामलाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे. मुस्लिम पक्ष से ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मुफ्ती सैयद टीटी, शाही इमाम लखनऊ सय्यद शाह फजलुल मलन रहमानी, ज़ुबैर गोपलनी जैसे बुद्धिजीवी और दिल्ली के मदरसों के मुखिया भी शामिल हुए. इस बैठक का मकसद देश में हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच संवाद बढ़ाना, गलतफहमियों को दूर करना और समाज में एकता का माहौल बनाना था. बैठक में दोनों पक्षों ने खुलकर अपनी बात रखी और एक-दूसरे को ध्यान से सुना.


खासतौर पर वक्फ बोर्ड, लिंचिंग, मदरसों की स्थिति, पहलगाम और SIR जैसे संवेदनशील मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में यह भी तय हुआ कि दोनों समुदायों के बीच आपसी गलतफहमियों को बातचीत के जरिए खत्म किया जाएगा और समाज में शांति और भाईचारे का संदेश फैलाया जाएगा. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया कि मोहन भागवत ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और मिलकर समाधान निकालने की बात कही. मुस्लिम प्रतिनिधियों ने इसे राजनीतिक बयानबाजी बताया और कहा कि जनसंख्या को लेकर डर फैलाना गलत है. उन्होंने कहा कि भारत को अगर विश्वगुरु बनाना है तो सभी धर्मों और समुदायों को साथ लेकर चलना होगा.

जुबैर गोपलनी जैसे कुछ बुद्धिजीवियों ने कहा कि प्यार और भरोसे की बात हुई है और आगे भी ऐसे संवाद होते रहेंगे. वहीं दिल्ली के एक मदरसा प्रमुख महमूद हसन ने बताया कि यह उनकी पहली मुलाकात थी. RSS प्रमुख के साथ और बैठक में उन्हें खुलकर अपनी बात रखने का मौका मिला. बैठक के आखिर में सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि ऐसे संवाद भविष्य में और ज्यादा होने चाहिए. बातचीत से ही दूरी मिटाई जा सकती है, नफरत खत्म की जा सकती है और समाज में आपसी मोहब्बत बढ़ाई जा सकती है.

Share:

  • श्री राम होंगे MP पुलिस के नए आरक्षकों के आदर्श, रामचरितमानस से सिखाया जाएगा कर्तव्य और मर्यादा

    Thu Jul 24 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस (Police) के नए आरक्षकों (Constables) की ट्रेनिंग (Training) शुरू हो चुकी है. प्रदेश में 8 अलग अलग ट्रेनिंग सेंटर में करीब 3800 आरकक्षों की ट्रेनिंग चल रही है, जो 9 महीने तक चलेगी. हालांकि, इस बार की ट्रेनिंग चर्चा में इसलिए है क्योंकि इस बार नई रंगरूट फिजिकल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved