img-fluid

चपरासी ने पानी की जगह पिला दिया पेशाब, बीमार पड़ गए इंजीनियर साहब

August 01, 2025

ओडिशा: ओडिशा (Odisha) के गजपति में चपरासी (Peon) की घिनौनी करतूत सामने आई है. ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग (RWSS) में काम करने वाले इंजीनियर (Engineer) ने चपरासी से पीने के लिए पानी (Water) मांगा था. आरोप है कि चपरासी ने उन्हें पानी की जगह पेशाब (Urine) पिला दिया. इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनका इलाज चल रहा है. वहीं, चपरासी का कहना है कि उसने इंजीनियर को साफ पानी ही दिया था. फिलहाल उस पानी/पेशाब के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.

इंजीनियर ने इसे लेकर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले में एक्शन भी लिया. घटना 23 जुलाई की बताई जा रही है. ग्रामीण जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता सचिन गौड़ा ने प्राथमिकी आवेदन में लिखा- मैंने 22 जुलाई को ही कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के तौर पर योगदान दिया है. 23 जुलाई को डिनर करने के बाद मैंने चपरासी सिबा नारायण नायक से पानी मांगा.


सचिन गौड़ा का आरोप है कि चपरासी ने उन्हें पीने का पानी कहकर एक स्टील की बोतल थमा दी. इसमें बाद में पेशाब होने का संदेह हुआ. दो अन्य कर्मचारियों ने भी उसी बोतल से पानी पिया और उन्होंने भी पानी से आ रही बदबू आने की शिकायत की. पानी का स्वाद भी बिल्कुल अलग सा था. उसमें से बहुत ही गंदी बदबू आ रही थी. इसलिए उन्होंने बचे हुए पानी/पेशाब को बचाकर रख लिया. अगले दिन इंजीनियर साहब की तबीयत खराब हो गई. फिर वो थाने पहुंचे.

उन्होंने पुलिस को पूरी बात बताई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बोतल में बचे पानी के नमूने को एक स्थानीय प्रयोगशाला में भेजा गय. निर्णायक जांच के लिए दूसरा नमूना परलाखेमुंडी की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. घटना के बाद बीमार हुए इंजीनियर गौड़ा का इलाज चल रहा है. आर उदयगिरी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. यह मामला ओडिशा जल संसाधन निदेशालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष भी उठाया गया है.

Share:

  • बस्तर ओलंपिक को मिला खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स का दर्जा, सरकार का फैसला

    Fri Aug 1 , 2025
    नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को खेल (Sports) और स्वास्थ्य शिक्षा (Health Education) के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हुई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया से नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान बस्तर ओलंपिक को इस वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved