img-fluid

‘काम का बोझ छिपाने के लिए ड्यूटी के घंटों में किया जा रहा हेरफेर’, लोको पायलट यूनियन ने लगाया आरोप

August 02, 2025

नई दिल्ली। देश के रेलवे जोन्स ट्रेन चालकों (Railway Zones Train Drivers) के काम के घंटों में हेराफेरी कर रहे हैं। वे लोको पायलट्स (Loco Pilots) के अधिक इस्तेमाल को छिपाने के लिए ऑनलाइन क्रू मैनेजमेंट सिस्टम (Crew Management System) में 12 से 16 घंटे की यात्रा के दौरान ड्यूटी ब्रेक को गलत तरीके से दर्ज कर रहे हैं। लोको पायलट यूनियन ने ये आरोप लगाए हैं।

रेलवे के नियमों के अनुसार, किसी लोको पायलट को एक बार में 9 घंटे से ज्यादा और साइन-ऑन से साइन-ऑफ तक कुल मिलाकर 11 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना है। 2021 से, रेलवे बोर्ड के सुरक्षा विभाग ने सभी जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि 80 प्रतिशत ट्रिप 9 घंटे की सीमा के भीतर पूरी की जाएं।


रेल मंत्रालय ने पहले कहा था कि उसने न केवल लोको पायलटों की भर्ती शुरू की है, बल्कि उनके लिए कई सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं, जिनमें 900 से अधिक इंजनों में मूत्रालय की सुविधा, 7,000 से अधिक इंजनों में एयर कंडीशनिंग प्रणाली और रेल नेटवर्क में सभी 558 रनिंग रूम का उन्नयन शामिल है।

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) ने कहा है कि सुरक्षा नियम लोको पायलटों पर जरूरत से ज्यादा ड्यूटी का बोझ डालने से रोकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन 15-20 प्रतिशत कर्मचारियों की कमी की भरपाई के लिए नियमित रूप से इन नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

Share:

  • चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ISS पर पहुंचा स्पेसएक्स, 15 घंटे में पूरा किया सफर

    Sat Aug 2 , 2025
    डेस्क। स्पेसएक्स (SpaceX) कैप्सूल शनिवार को चार अंतरिक्ष यात्रियों (Four Astronauts) को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर पहुंचा। नासा (NASA) के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के बाद से लेकर स्टेशन तक पहुंचने में कैप्सूल ने 15 घंटे का समय लिया। अंतरिक्ष स्टेशन पर गए चार अमेरिकी, रूसी और जापानी अंतरिक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved