
निगम की टीम पहुंची, परिसर को सील करने के साथ होगी कड़ी कार्रवाई
इंदौर। एक तरफ नगर निगम (Municipal council) सहित सभी सरकारी विभाग एक पेड़ माँ के नाम सहित हरियाली महोत्सव (Hariyali Festival) में लाखों की संख्या में पौधारोपण (Plantation) कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ रातों रात शहर में हरे-भरे पेड़ काट दिए जाते हैं। कल रात को भी तलावलीचांदा (Talavlichanda) क्षेत्र में 25 से 30 हरे-भरे पेड़ काट दिए गए और इसकी सूचना जब निगम केजनकार्य और उद्यान विभाग के प्रभारी राजेन्द्र राठौर को लगी तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेजा। श्री राठौर के मुताबिक पूरे परिसर को सिल करवाया जा रहा है और जमीन मालिक की तलाश कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाईभी कराई जाएगी। एक तरफ हम हजारों-लाखों पौधे लगा रहे हैं, दूसरी तरफ बिना अनुमति इस तरह रातों रात पेड़ कटाई के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पिछले दिनों भी निगम ने ऐसे मामलों में दो गुना से अधिक पेड़ लगाने, मोटा जुर्माना ठोंकने के आदेश दिए हैं। वहीं निगम ने भी 10-10 फीट ऊंचे पौधे खरीदने के टेंडर जारी किए।
श्री राठौर के मुताबिक तलावली चांदा क्षेत्र में पेड़ कटाई का जो मामला सामने आया उसकी जांच शुरू कराई गई है। मौके पर उद्यान विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया है। ये पेड़ रात को बिना अनुमति चुपचाप काटे गए हैं। जबकि दूसरीतरफ हम लगातार शहरभर में पौधे लगा रहे हैं। पिछले साल भी नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में 51 लाख पौधे लगाए गए थे और इस बार भी यही संकल्प पूरा किया जा रहा है। अभी दो दिन पहले ही बीएसएफ परिसर और पितृ पर्वत के पीछे गांधी नगर थाने के पास 11-11 हजार पौधे रोपे गए हैं और केन्द्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ ने एक बगिया माँ के नाम अभियान की शुरुआत भी की। पिछले साल 51 लाख से अधिक पौधे लगाकर एक बड़ा लक्ष्य हासिल किया है, जो नागरिकों के सहयोग से संभव हुआ। एक पेड़ मां के नाम एवं एक बगिया मां के नाम अभियान से पूरे भारत में पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया है। जिस प्रकार इंदौर ने स्वच्छता में लगातार आठवीं बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उसी तरह हरियाली और पर्यावरण में भी इंदौर देश का अग्रणी शहर बनेगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए इंदौर ने जो काम किया है, उसका अनुसरण देश के अन्य शहर करके यह मुकाम प्राप्त कर सकते हैं। वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान को इंदौर ने पूरे जोश और समर्पण से अपनाया है। पिछले वर्ष रेवती रेंज एवं अन्य स्थानों पर 51 लाख पौधों का रोपण किया गया, जिसमें पितृ पर्वत जैसे स्थान हरियाली से आच्छादित हो गए हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं, उसकी देखभाल करें और आने वाली पीढ़ी के लिए हरियाली का उपहार छोड़ें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved