img-fluid

भुगतान में झंझट से बचना है तो Paytm यूजर 31 अगस्त से पहले कर लें ये काम वरना….

August 15, 2025

नई दिल्ली। एक सितंबर से लाखों भारतीयों को भुगतान में झंझट (Trouble in Payment) होने वाला है। बीमा प्रीमियम (Insurance Premiums), नेटफ्लिक्स/अमेजन प्राइम (Netflix/Amazon Prime) जैसे सब्सक्रिप्शन, और ऑटो-पेमेंट सेवाएं (Auto-Payment services) अचानक रुक सकती हैं। वजह यह है कि पेटीएम का पुराना यूपीआई हैंडल @paytm पूरी तरह बंद हो रहा है। यह खबर उन लाखों ग्राहकों के लिए अहम है, जो अभी भी पुराने @paytm हैंडल से जुड़े ऑटो-पेमेंट्स पर निर्भर हैं। समय रहते एक्शन लेने से परेशानी से बचा जा सकता है।


क्यों हो रहा है शटडाउन?
आरबीआई ने पिछले साल पेटीएम पेमेंट्स बैंक में गड़बड़ियों की वजह से इस हैंडल पर पाबंदी लगा दी थी। एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन) ने सभी @paytm यूजर्स को दूसरे बैंकों में शिफ्ट होने का आदेश दिया था। लेकिन बहुत से लोगों ने अभी तक अपने ऑटो-पे बदले नहीं हैं।

31 अगस्त आखिरी डेडलाइन
एनपीसीआई ने कहा है कि 31 अगस्त आखिरी डेडलाइन है। इसे दो बार बढ़ाया जा चुका है, अब कोई मोहलत नहीं मिलेगी। बैंकों और कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वे ग्राहकों को तुरंत नया पेमेंट लिंक सेट करने में मदद करें।

ग्राहक ये काम तुरंत करें
1. अपने सभी ऑटो-पे (बीमा, सब्सक्रिप्शन, लोन EMI आदि) चेक करें।
2. अगर कहीं भी @paytm लिंक है, तो उसे रद्द कर दें।
3. नए बैंक अकाउंट (जैसे SBI, HDFC, PhonePe या नया Paytm-यस बैंक) से नया ऑटो-पे ऑथराइज करें।
ध्यान रखें,बिना आपकी मर्जी के कोई भी कंपनी या बैंक आपका ऑटो-पे नहीं बदल सकता। ये काम खुद ही करना होगा।

कहां-कहां आएगी दिक्कत?
– बीमा प्रीमियम: करीब ₹14,000 करोड़ के सालाना प्रीमियम अटक सकते हैं। पॉलिसी लैप्स होने का खतरा।
– ओटीटी/ऐप सब्सक्रिप्शन: नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, स्पॉटिफाई जैसी सेवाएं अचानक बंद हो सकती हैं।
– लोन/क्रेडिट कार्ड भुगतान: EMI न चुकाने पर लेट फीस या क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है।

अलर्ट! ऐसा न करें तो…
अगर आपने 1 सितंबर से पहले ऑटो-पे ट्रांसफर नहीं किया, तो बीमा कंपनियां रिमाइंडर भेजेंगी, सब्सक्रिप्शन सेवाएं सस्पेंड होंगी, मैन्युअल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा मेहनत लगेगी।

Share:

  • सोने-चांदी ने एक साल में निवेशकों को किया मालामाल, 43 फीसदी उछले दाम

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्ली। पिछले एक साल में यानी स्वतंत्रता दिवस 2024 से 2025 तक की अवधि में, वैश्विक और घरेलू बाजारों (Global and Domestic markets) में अनिश्चितता (Uncertainty) के बीच सोने और चांदी जैसी कीमती धातुओं (Precious metals Gold and Silver) ने भारतीय शेयर बाजार को काफी पीछे छोड़ दिया। इस दौरान सोने की कीमतों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved