
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में कई मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री के संबोधन पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने हमला बोला है। टीएमसी ने कहा कि पीएम मोदी ने वादे ज्यादा किए, लेकिन उपलब्धियां कम बताईं। पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम ने घुसपैठियों (Infiltrators) को नया दुश्मन बताया।
तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा उपनेता सागरिका घोष ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में एक नए दुश्मन को निशाना बनाया। आंदोलनजीवियों आदि के बाद अब घुसपैठिए नए निशाने पर हैं। एक बार फिर पिछली सरकारों को निशाना बनाते हुए नए मिशन की घोषणा की गई है। उन्होंने सवाल किया कि मोदी 15 अगस्त को सच्चाई से भाषण कब देंगे। जिसमें वे अपने 11 वर्षों के रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। भाषण में उनके वादे तो बहुत ज्यादा थे, लेकिन उपलब्धि कम रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved