मुंबई। साल 2019 में साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash vari) अपने एक वीडियो से रातोंरात स्टार बन गई थीं। इसी साल आई मलयालम फिल्म Oru Adaar Love में उनके आंख मारने वाले सीन ने उन्हें नेशनल क्रूश (National crush) बना दिया था। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में बतौर हीरोइन काम मिला। लेकिन हैरानी की बात है कि प्रिया अब एक बैकग्राउंड में नजर आने वाले एक्स्ट्रा आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई हैं। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘परम सुंदरी’ के एक सीन में उन्हें सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ नजर आ रहे एक्स्ट्रा आर्टिस्ट में साड़ी पहने देखा गया है।
प्रिया प्रकाश वारियर का वीडियो वायरल
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मुझे हैरानी है कि किसी ने इस पर ध्यान कैसे नहीं दिया। मुझे लगा था कि सिर्फ मैंने ही ध्यान दिया होगा, लेकिन मुझे खुशी है कि कम से कम किसी ने तो ध्यान दिया।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है प्रिय का किरदार बड़ा था लेकिन एडिटिंग में काट दिया गया’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लीड रोल से सीधे बैकग्राउंड एक्स्ट्रा में’।
बता दें, जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ऑडियंस को पसंद आ रही है। हालांकि, वीकेंड के बाद कमाई की रफ्तार में कमी आई है। लेकिन रिव्यू से तो लग रहा है ऑडियंस इम्प्रेस हुई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved