img-fluid

MP के किसानों को बड़ी राहत, CM मोहन यादव ने क्षतिग्रस्त फसलों के लिए ट्रांसफर की राशि

September 06, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 11 जिलों के 17,500 किसानों को राज्य सरकार (MP Government) की तरफ से बड़ी राहत दी गई है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इन जिलों के किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए 20.6 करोड़ की राहत राशि ट्रांसफर कर दी है. यह पैसा राज्य में अतिवृष्टि, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को दी गई है. बता दें कि अलग-अलग जिलों में प्राकृतिक आपदा के बाद राहत राशि की मांग की गई थी, जिसके बाद सरकार ने सर्वे कराया था, जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने यह पैसा ट्रांसफर किया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी है.

सीएम मोहन यादव ने राहत राशि के वितरण कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से प्रभावित किसानों से सीधा संवाद भी किया, उन्होंने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य संवेदनशील शासन और त्वरित राहत है. किसानों का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है.’ मुख्यमंत्री ने बताया कि साल 2025-26 में अब तक राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित नागरिकों को कुल 188.52 करोड़ की सहायता राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है, बाढ़ और दूसरी प्राकृतिक आपदाओं से किसानों की फसलों को जितना भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई लगातार की जा रही है.


सीएम मोहन ने कहा कि पीएम मोदी लगातार किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रहे हैं, हम उनके नेतृत्व में प्रदेश के हर किसान को संकट की घड़ी में संबल देने का प्रयास कर रहे हैं. राहत राशि वितरण के इस अभियान से न केवल प्रभावित किसानों को तत्काल आर्थिक सहारा मिला है, बल्कि यह भी स्पष्ट हुआ है कि प्रदेश सरकार आपदा के समय त्वरित निर्णय लेकर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने में सक्षम है. बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले दिनों अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी थी, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान किसानों की फसलों को हुआ था, जिसको लेकर किसान संगठनों समेत किसानों ने भी राहत राशि की मांग की थी.

Share:

  • सहारा ग्रुप पर ED का एक्‍शन, करोड़ों के घोटाले में चार्जशीट दर्ज, मुख्‍य आरोपी है सुब्रतो रॉय की पत्नी और बेटा

    Sat Sep 6 , 2025
    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहारा इंडिया ग्रुप और इसके संस्थापक सुब्रतो रॉय के परिवार व अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्‍शन लिया. आज अदालत में इस मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है. यह चार्जशीट कोलकाता की PMLA कोर्ट में पेश हुई है. जांच में सामने आया कि करीब 1.74 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved