img-fluid

हादसे की अनकही कहानी : पत्नी इंतजार करती रह गई वो लौटकर घर नहीं आए

September 16, 2025

दर्द की दास्तान… जो चले गए वो बिलखता छोड़ गए…पूरे परिवार में कमाने वाले सोनी ही थे

इंदौर। कल रात को हुए वीभत्स हादसे (gruesome accidents) में जान गंवाने वालों में लक्ष्मीकांत सोनी (Laxmikant Soni)  की पत्नी (wife) उनका कॉलेज (College) से लौटने का इंतजार ही करती रही। वे तो नहीं आए मगर उनके इस दुनिया में ना रहने की खबर आ गई।


102 सुखदेव नगर में रहने वाले लक्ष्मीकांत सोनी मेडीकेप्स कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। सोनी प्रतिदिन कॉलेज जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को रामचन्द्र नगर चौराहे पर खड़ा कर कॉलेज के लिए बस या अन्य किसी साधन से जाते थे। कल जब सोनी कॉलेज से रामचन्द्र नगर चौराहे पर पहुंचे और अपनी बाइक की तरफ बड़े ही थे कि अंधगति से दौड़ रहे ट्रक ने सबसे पहले उन्हें ही चपेट में लिया। ट्रक की चपेट में आने से लक्ष्मीकांत सोनी का पूरा शरीर क्षत-विक्षत हो गया था। सोनी के परिवार में पत्नी संतोष और बेटा वासु सोनी है। वासु इंजीनियरिंग की पढ़ाई मुंबई में कर रहा है। मृतक सोनी के कजिन भाई प्रदीप सोनी और विजय सोनी ने बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर थे और समाज में भी बहुत मिलनसार थे। कल भाभी उनका इंतजार करती रही और वे तो नहीं आए, मगर उनकी मौत की खबर हम तक आई तो हम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर हमारे द्वारा उनकी शिनाख्त की गई।

परिजनों ने षड्यंत्र की आशंका जताई
लक्ष्मीकांत सोनी के परिजनों ने उक्त सडक़ हादसे में षड्यंत्र की भी आशंका जताई है। उनके अनुसार ट्रक ड्रायवर इतने नशे में था कि वह एक के बाद एक कई लोगों को चपेट में लेता गया। परिजनों के अनुसार यह कोई आतंकी हमला तो नहीं था। प्रशासन को इस बिन्दु पर भी जांच करना चाहिए।

बड़ा सवाल सौ से ज्यादा पुलिस जवानों का स्टाफ फिर भी ट्रक नौ इंट्री में कैसे घुसा
परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा कि एरोड्रम थाने पर करीब 118 पुलिस जवानों का स्टाफ है, मगर इतने पुलिस वालों के होने के बावजूद एक ट्रक ड्रायवर वो भी नशे में धुत होकर व्यस्तम मार्ग पर अपना वाहन ले ओ और इतने लोगों को चपेट ले, यह तो सोचने की बात है। प्रशासन को पुलिस वालों के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए।

Share:

  • विकास के शहर में चीखों की चित्कार... तीन इंजन की सरकार का यह कैसा उपहार...

    Tue Sep 16 , 2025
    प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया… डबल इंजन की शक्ति का अहसास कराया… विकास की गति का आइना दिखाया… हमने पूरे शहर की सत्ता सौंप दी… गांवों में भी कमल खिला दिया… आस्था का चरम इस कदर पहुंचा दिया कि नगर सरकार का भी सेहरा उन्हीं के सर बांध दिया… लेकिन दो नहीं तीन-तीन इंजन की सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved