
दर्द की दास्तान… जो चले गए वो बिलखता छोड़ गए…पूरे परिवार में कमाने वाले सोनी ही थे
इंदौर। कल रात को हुए वीभत्स हादसे (gruesome accidents) में जान गंवाने वालों में लक्ष्मीकांत सोनी (Laxmikant Soni) की पत्नी (wife) उनका कॉलेज (College) से लौटने का इंतजार ही करती रही। वे तो नहीं आए मगर उनके इस दुनिया में ना रहने की खबर आ गई।
परिजनों ने षड्यंत्र की आशंका जताई
लक्ष्मीकांत सोनी के परिजनों ने उक्त सडक़ हादसे में षड्यंत्र की भी आशंका जताई है। उनके अनुसार ट्रक ड्रायवर इतने नशे में था कि वह एक के बाद एक कई लोगों को चपेट में लेता गया। परिजनों के अनुसार यह कोई आतंकी हमला तो नहीं था। प्रशासन को इस बिन्दु पर भी जांच करना चाहिए।
बड़ा सवाल सौ से ज्यादा पुलिस जवानों का स्टाफ फिर भी ट्रक नौ इंट्री में कैसे घुसा
परिजनों ने सवाल करते हुए पूछा कि एरोड्रम थाने पर करीब 118 पुलिस जवानों का स्टाफ है, मगर इतने पुलिस वालों के होने के बावजूद एक ट्रक ड्रायवर वो भी नशे में धुत होकर व्यस्तम मार्ग पर अपना वाहन ले ओ और इतने लोगों को चपेट ले, यह तो सोचने की बात है। प्रशासन को पुलिस वालों के खिलाफ भी एक्शन लेना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved