img-fluid

‘ऐसे खिलाड़ियों को देखकर दुख होता है’, वसीम अकरम ने PAK बल्लेबाजों को लगाई फटकार

September 17, 2025

दुबई। एशिया कप (Asia Cup) 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारी शिकस्त दी। रविवार को खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच (High-Voltage Match) में पाकिस्तान को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) का इस पर बयान आया है। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर लताड़ लगाई है।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। सिर्फ साहिबजादा फरहान (44 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) ही कुछ संघर्ष कर पाए, जबकि बाकी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अब वसीम अकरम ने अपनी टीम के बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज कुलदीप यादव को पढ़ ही नहीं पाए और बार-बार स्वीप शॉट खेलते रहे।


अकरम ने कहा, ‘कुलदीप जिस तरह गेंदबाजी करते हैं, वे उसे पढ़ नहीं पाए। मैंने प्री-शो में सुनील गावस्कर से बात की थी, उन्होंने भी कहा था कि जब तक आप गेंद को हाथ से पढ़ नहीं सकते, तब तक ऐसे गेंदबाज को समझ पाना मुश्किल है। पाकिस्तानी बल्लेबाज हर दूसरे गेंद पर स्वीप शॉट खेल रहे थे, इसका मतलब है कि वे कुलदीप को समझ ही नहीं पा रहे थे।’

उन्होंने हसन नवाज और कप्तान सलमान अली आगा के प्रदर्शन पर भी निराशा जताई। अकरम ने कहा, ‘पाकिस्तान ने अपनी पारी में 63 डॉट गेंदें खेलीं, यानी पूरे 10 ओवर बिना रन बनाए निकाले। इसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है। दुख होता है ऐसे खिलाड़ियों को देखकर। हसन नवाज, हारिस और हमारे कप्तान। वे टैलेंटेड हैं, लेकिन आपको स्थिति पढ़नी होगी, गेंदबाज को समझना होगा। वे सब 150 के स्ट्राइक रेट के पीछे भाग रहे थे।’

Share:

  • 'हमारी फिक्र मत करिए', बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'जॉली एलएलबी 3' के खिलाफ दायर हुई याचिका को किया खारिज

    Wed Sep 17 , 2025
    डेस्क। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) के खिलाफ दायर याचिका (Petition) को खारिज कर दिया है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि फिल्म में जजों और वकीलों (Judges and Lawyers) का मजाक उड़ाया जा रहा है, जिससे न्याय व्यवस्था […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved