इंदौर। इंदौर (Indore) में हुए भीषण ट्रक हादसे (Truck Accident) ने पूरे शहर (City) को झकझोर दिया। सोमवार रात हुए इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस (Police) ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक गुलशेर (Gulsher) और उसके साथी शंकर (Shankar) को हिरासत में लिया था। दोनों को मंगलवार को अदालत (Court) में पेश किया गया, जहाँ सुनवाई के बाद अदालत ने 21 सितंबर तक पुलिस रिमांड मंज़ूर कर दी। पुलिस का कहना है कि गहन पूछताछ से इस मामले से जुड़े कई अहम पहलू सामने आ रहे हैं।
जांच में मिले अहम सुराग
- पुराना आपराधिक रिकॉर्ड- पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक गुलशेर का आपराधिक बैकग्राउंड है। उस पर पहले भी तीन गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता जैसे आरोप शामिल हैं।
- नशे की लत पर शक- अधिकारियों ने बताया कि गुलशेर शराब पीने का आदी है। पुलिस अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि हादसे के समय वह नशे में तो नहीं था। मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
- गुप्त रूप से अदालत में पेशी- सुरक्षा कारणों से पुलिस ने गुलशेर और शंकर दोनों को बेहद सख़्ती और गुप्त तरीके से अदालत में पेश किया। उन्हें 14 नंबर कोर्ट में लाया गया, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
पुलिस की आगे की कार्यवाही
अतिरिक्त डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि आरोपी से लगातार पूछताछ हो रही है और उसके पुराने मामलों की भी जाँच की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह हादसे के समय लापरवाह ड्राइविंग कर रहा था या इसमें कोई और बड़ी लापरवाही शामिल है।
पीड़ित परिवारों का दर्द
हादसे में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनका कहना है कि सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। घायल लोग अब भी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
इंदौर का यह हादसा केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि लापरवाही और अपराध से जुड़ी गहराई को उजागर करता है। अदालत में आगे की सुनवाई और पुलिस की विस्तृत जांच यह तय करेगी कि ट्रक चालक गुलशेर और उसके साथी पर क्या-क्या आरोप सिद्ध होते हैं।