img-fluid

कबड्डी मैच के दौरान हुआ हादसा, दर्शकों के बीच गिरा हाईटेंशन बिजली का तार; 3 की मौत

September 21, 2025

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोंडागांव जिले (Kondagaon District) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कबड्डी मैच (Kabaddi Match) के दौरान करंट (Current) लगने से तीन दर्शकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रावसवाही गांव में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था। इस दौरान यहां दर्शकों के लिए लगाया गया एक टेंट हाईटेंशन बिजली (Tent High Tension Electricity) की चपेट में आ गया। करंट लगने की वजह से तीन दर्शकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग झुलस गए हैं। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी दी है।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात को बड़ेराजपुर विकास खंड के रावसवाही गांव में कबड्डी मैच के दौरान हुई। अधिकारी ने बताया कि अचानक आए तूफान के कारण 11 केवी की बिजली की लाइन मैदान पर लगाए गए टेंट के लोहे के खंभे से छू गई, जिसके कारण कई दर्शकों को बिजली का झटका लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने छह घायलों को विश्रामपुरी के एक अस्पताल पहुंचाया, जहां लोगों तीन को मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर है। ऐसे में आनन-फानन में उन्हें बेहतर इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश नेताम, श्यामलाल नेताम और सुनील शोरी के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Share:

  • धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई का ट्रेलर रिलीज, लोगों को पसंद आया स्टार का नया अंदाज

    Sun Sep 21 , 2025
    डेस्क। धनुष (Dhanush) स्टारर इडली कढ़ाई (Idli Kadhai) का ट्रेलर (Trailer) शनिवार शाम को जारी किया गया था, जो एक शानदार कहानी की झलक पेश करता है। कहानी में परिवार, परंपरा और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा की भी झलकियां नजर आती हैं। कहानी धनुष द्वारा अभिनीत मुरुगन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पिता स्थानीय लोगों द्वारा प्रिय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved