img-fluid

कोटा में GST इंस्पेक्टर बनने के बाद प्रेमिका ने दिया प्यार में धोखा, लड़के ने फांसी लगाकर दे दी जान

September 21, 2025

कोटा: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा जिले (Kota District) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. कलेक्ट्रेट में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात प्रकाश स्वामी (Prakash Swami) ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. उनके घर से मिला सुसाइड नोट इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपनी मौत की जिम्मेदारी अपनी प्रेमिका (Girlfriend) और उसके परिवार पर डाली है.

मृतक प्रकाश स्वामी ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनकी प्रेमिका ममता स्वामी और उसके परिवार ने उन्हें धोखा दिया. उन्होंने लिखा– “मैं प्यार के जाल में फंसकर जिंदगीभर भटकता रहा. मैंने ममता को नौकरी दिलाने में मदद की, उसके पढ़ाई-खर्च से लेकर सभी जरूरतों का ध्यान रखा, लेकिन उसने मुझे इस्तेमाल किया और छोड़ दिया. अब मेरे जीने का कोई मकसद नहीं है.”

सुसाइड नोट में उन्होंने जीएसटी इंस्पेक्टर विष्णु शर्मा का भी नाम लिया और कहा कि सबने उन्हें चाय के कप की तरह इस्तेमाल किया और काम खत्म होने पर फेंक दिया. अंत में उन्होंने ‘Good Bye Everyone’ लिखकर अपनी पीड़ा बयां की.


मृतक के दोस्त योगेंद्र सेन ने बताया कि प्रकाश स्वामी ममता स्वामी के साथ लगभग 5-6 सालों से रिलेशनशिप में था. वह हमेशा ममता की पढ़ाई और निजी जरूरतों का ख्याल रखते थे. साल 2023 में ममता जीएसटी इंस्पेक्टर बनी और गुजरात पोस्टिंग हो गई. वहां किसी और के साथ संबंध बनने के बाद उसने प्रकाश से दूरी बना ली. हालांकि, 14 सितंबर से दोनों के बीच बातचीत फिर शुरू हुई और ममता कोटा में प्रकाश से मिलने भी आई. लेकिन जब प्रकाश ने शादी की बात की, तो ममता ने साफ इंकार कर दिया. इस बात से वह गहरा आहत हुआ और धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला गया.

थाना नयापुरा के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रकाश अपने छोटे भाई-बहन गोपाल और पूजा स्वामी के साथ सिविल लाइन क्वार्टर नंबर 159 में रहते थे. घटना के समय भाई-बहन परीक्षा देने गए हुए थे, और घर पर अकेले होने के कारण प्रकाश ने फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सुसाइड नोट को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share:

  • रोजमर्रा के खाने-पीने में राहत, चॉकले-पास्ता और डेयरी अब होंगे सस्ते

    Sun Sep 21 , 2025
    नई दिल्ली: खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी (GST) में बड़ा बदलाव लागू होने वाला है, जो उपभोक्ताओं के लिए खुशी की खबर है. चॉकलेट (Chocolate), पास्ता (Pasta), बेक्ड गुड्स (Baked Goods), नमकीन (Namkeens), इंस्टेंट नूडल्स (Instant Noodles), सॉस (Sauces), प्रिजर्व्ड मीट्स (Preserved Meats), कॉर्नफ्लेक्स (Cornflakes), बटर (Butter), घी (Ghee), चीज (Cheese) और डेयरी स्प्रेड्स (Dairy […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved