img-fluid

इंदौर : आयुक्त द्वारा 56 दुकान का रात्रिकालीन निरीक्षण

September 22, 2025

छप्पन दुकान पर लगने वाली बिजली सोलर से करे प्लान

इंदौर. आयुक्त (Commissioner) श्री दिलीप कुमार यादव (Dilip Kumar Yadav) द्वारा विगत दिवस रात्रि 10:00 बजे से 56 दुकान (56 shops) का की सफाई का रात्रिकालीन (night inspection) निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया,56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गुंजन शर्मा एवं व्यापारी प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


आयुक्त श्री यादव द्वारा निरीक्षण के दौरान 56 दुकान में लगने वाली बिजली के संबंध में जानकारी ली गई तथा कहा गया कि 56 दुकान में उपयोग होने वाली बिजली के लिए सोलर के माध्यम से बिजली का उपयोग करने के लिए प्लान बनाएं। इसके साथ ही अन्य और सुधार जैसे 56 दुकान पर कार्यरत समस्त स्टाफ के लिए ड्रेस कोड, कैप हैंड ग्लव्स पहनना आदि ।

आयुक्त श्री यादव द्वारा सफाई व्यवस्था भी देखी गई, डस्ट बिन कितने लगे, कचरा कितना निकलता है गिले कचरा का प्रोसेस कैसे करते है एवं इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कुछ स्थानों पर पेवर ब्लॉक ठीक करने के निर्देश दिए गए।

Share:

  • इंदौर : एमवाय अस्पताल का चूहा कांड - जयस का आंदोलन रात में भी जारी

    Mon Sep 22 , 2025
    इंदौर. धार जिले (Dhar district) के ग्राम रूपा पाड़ा (Rupa Pada) की आदिवासी नवजात बच्ची (बेबी ऑफ मंजू) की एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में चूहों द्वारा अंग कुतरे जाने के मृत्यु की घटना के बाद परिजजों और आदिवासी समाज के लोग ने घटना का दोषी मानते हुये डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और अधीक्षक डॉ. अशोक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved