img-fluid

हिंदू समाज की संरचना और महिलाओं को अधिकार देने के बीच संतुलन जरूरी : सुप्रीम कोर्ट

September 26, 2025

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने कहा है कि वह हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 (Hindu Succession Act, 1956) के प्रावधानों को दी गई चुनौतियों पर विचार करते समय सावधानी बरतेगा। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ 1956 अधिनियम के तहत उत्तराधिकार के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई (Hearing) कर रही थी। पीठ ने कहा, ‘हिंदू समाज की जो संरचना पहले से मौजूद है, उसे कमतर मत कीजिए। एक अदालत के रूप में, हम आपको सावधान कर रहे हैं। एक हिंदू सामाजिक संरचना (hindu social structure) है और आप इसे गिरा नहीं सकते… हम नहीं चाहते कि हमारा फैसला किसी ऐसी चीज को नष्ट दे जो हजारों सालों से चली आ रही है।’


शीर्ष अदालत ने कहा कि यद्यपि महिलाओं के अधिकार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन ‘सामाजिक संरचना और महिलाओं को अधिकार देने के बीच संतुलन’ होना चाहिए। पीठ ने व्यापक मुद्दों पर विचार किए जाने तक समाधान की संभावना तलाशने के लिए संबंधित पक्षों को उच्चतम न्यायालय के मध्यस्थता केंद्र में भेज दिया।

याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी कि चुनौती दिए गए प्रावधान महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण हैं। सिब्बल ने कहा कि महिलाओं को केवल परंपराओं के कारण समान उत्तराधिकार के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने अधिनियम का बचाव करते हुए कहा कि यह ‘समुचित ढंग से तैयार किया गया’ अधिनियम है और आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता ‘सामाजिक ढांचे को नष्ट’ करना चाहते हैं।

शीर्ष अदालत के समक्ष विचारणीय मुद्दा हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की धारा 15 और 16 है, जो बिना वसीयत के या बिना वसीयत के मरने वाली हिंदू महिलाओं की संपत्ति के हस्तांतरण को नियंत्रित करती है। अधिनियम की धारा 15 के अनुसार, जब किसी हिंदू महिला की बिना वसीयत के मृत्यु हो जाती है, तो उसकी संपत्ति उसके माता-पिता से पहले उसके पति के उत्तराधिकारियों को मिलती है।

Share:

  • अमेरिका ने बुजुर्ग सिख महिला को भेजा भारत, रिश्तेदारों को अलविदा कहने तक का नहीं दिया मौका

    Fri Sep 26 , 2025
    नई दिल्ली । पंजाब (Punjab) की 73 वर्षीय सिख महिला हरजीत कौर (Harjeet Kaur), अमेरिका (America) से निर्वासित उन लोगों में शामिल थीं जो गुरुवार शाम भारत पहुंचीं। उन्हें कैलिफोर्निया (California) के अधिकारियों ने अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (ICE) के साथ नियमित जांच के दौरान हिरासत में लिया था। वह 30 साल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved