
अनंतपुर: आध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के अनंतपुर (Anantapur) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बच्ची गर्म दूध (Warm Milk) के टब में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान अक्षिता के नाम से हुई है. उसकी उम्र डेढ़ साल बताई बताई जा रही है. इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है.
घटना बुक्करायसमुद्रम मंडल के कोरापाडु के पास अंबेडकर गुरुकुल स्कूल की है. स्कूल में बच्ची की मां कृष्णवेणी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है. काम पर मां कृष्णवेणी के साथ उसकी 17 महीन की बेटी अक्षिता मां के साथ वहां आई थी. मां ने बच्ची को खेलने के लिए छोड़ दिया और अपने काम में व्यस्त हो गई. खेलते-खेलते बच्ची रसाई में चली गई.
रसोई में खौलता हुआ दूध पंखे के नीचे ठंडा होने के लिए रखा हुआ था. जो छात्रों को दिया जाना था. बच्ची दूध के पास खेल रही थी. तभी वहां एक बिल्ली पहुंच गई. बिल्ली को देखने के चक्कर में बच्ची लड़खड़ाकर गरम दूध के टब में गिर गई. दुध में गिरते ही बच्ची चीख उठी. उसने टब से निकले का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकल पाई.
बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर मां तुरंत रसोई में पहुंची. इसके बाद मां ने बच्ची को गर्म दूध के दब से बाहर निकला और उसे लेकर तुरंत अनंतपुर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची. यहां डॉक्टरों की सलाह के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए तुरंत कुरनूल सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. हालांकि, इस घटना के दौरान बच्ची इतना बुरी तरह जल चुकी थी कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह दिल दहला देने वाली पूरी घटना रसोई में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. हादसे के बाद बच्ची की मां और परिवार गहरे सदमे में हैं. लोगों का कहना है कि यह घटना चेतावनी की तरह है. बच्चों की सुरक्षा के लिए गर्म चीजें को उनके आसपास रखने से बचें. अगर ऐसी चीजें आसपास हैं तो बच्चों को अकेला न छोड़ें और उनका खास ध्यान रखें.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved