img-fluid

BSNL 5G की तैयारी, इन शहरों में जल्द शुरू होगी सर्विस; सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलेगी

September 26, 2025

डेस्क। BSNL ने देश के मैट्रो शहरो (Metro City) में 5G लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी (Government Telecom Company) साल के आखिर तक देश के बड़े शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) की 5G सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होगी। कंपनी ने हाल ही में देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में 1 लाख 4G/5G टावर लगाने का काम पूरा किया है। अब कंपनी 1 लाख और नए टावर लगाने की तैयारी में है।

BSNL के 25 साल पूरा होने पर कंपनी देशभर में 4G सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है। स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 4G सर्विस को पिछले दिनों दिल्ली और एनसीआर में रोल आउट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस साल के आखिर में 5G सर्विस लॉन्च करने की बात कही है। बीएसएनएल देश के दो बड़े मैट्रो शहरों दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है। इन दोनों शहरों में MTNL की सर्विस है। सरकार ने इन दोनों शहरों में BSNL को मोबाइल सर्विस के लिए अधिकृत किया है।


कंपनी ने कंफर्म किया है कि 27 सितंबर 2025 यानी कल पूरे देश में 4G सर्विस लॉन्च करेगी। बीएसएनएल के 4G नेटवर्क के लिए पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। नेटवर्क गियर से लेकर सिग्नल टेक्नोलॉजी में भारतीय कंपनियों के इक्विपमेंट्स लगाए गए हैं। कंपनी 4G सर्विस लॉन्च करने के महज कुछ सप्ताह में ही 5G सर्विस को लॉन्च करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। भारत संचार निगम लिमिटेड ने दिल्ली समेत कई शहरों में 5G का ट्रायल भी किया है।

BSNL यूजर्स को नेटवर्क संबंधित शिकायतें रहती हैं, जिसकी वजह से वो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे कि एयरटेल, जियो या वोडाफोन-आइडिया का रूख करते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने पिछले कुछ महीने में अपने नेटवर्क को बेहतर करने पर जोर दिया है। पिछले साल के बजट में BSNL को 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड नेटवर्क इंप्रूव करने के लिए आवंटित किया गया था। 4G और 5G सर्विस लॉन्च होने के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी प्राइवेट ऑपरेटर्स की तरह बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Share:

  • 'गजवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं ओवैसी', AIMIM प्रमुख पर गिरिराज सिंह ने बोला हमला

    Fri Sep 26 , 2025
    डेस्क। बिहार (Bihar) में मुस्लिम वोटों (Muslim Votes) की लड़ाई तेज हो गई है। AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) सीमांचल में न्याय यात्रा (Justice Yatra) निकाल रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री और बिहार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने औवेसी पर बड़ा हमला बोला है। बिहार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved